सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार सुबह एक स्कूली बस के नीचे आ जाने से नौ साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की पहचान निशा के रूप में हुई है. वह मोहन नगर के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे की छानबीन में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब बच्ची रोड पार कर रही थी. इसी बीच तेज रफ्तार बस बच्ची को कुचलती हुई निकल गई. जिस बस से यह हादसा हुआ है वो नवीन पब्लिक स्कूल कालूपुर चुंगी (Naveen Public School Kalupur Chungi Sonipat) की थी. मासूम निशा कक्षा दो की छात्रा है. निशा सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती थी.
मंगलवार को मासूम निशा अपने तीन साथियों के साथ सड़क पार कर रही थी, सड़क पार करते समय सामने से आ रही नवीन पब्लिक स्कूल की बस को देखते ही वह सड़क पर गिर गई. निशा के सड़क पर गिरने से स्कूल बस का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया. सूचना मिलने पर निशा के परिजन घटनास्थल पहुंचे. परिजन आनन-फानन में निशा को लेकर सिविल अस्पताल गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस हादसे में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बस चालक के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस भी नहीं है. जिस बस से निशा हादसे का शिकार हुई उस बस को मनीष नाम का एक ड्राइवर चला रहा था. बावजूद इसके वो स्कूली बस चला रहा था. हालांकि अभी तक स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई भी अधिकारिक बयान मीडिया के सामने नहीं आया है. मृतक छात्रा के पिता राकेश ने स्कूल बस चालक पर लापरहवाही के आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल बस संचालक की लापहरवाही के चलते ये हादसा हुआ है.