ETV Bharat / state

नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की सोनीपत में रेड, दवा फैक्ट्री से बरामद हुआ अवैध केमिकल

हरियाणा में नशे के सौदागरों पर नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम लगातार शिकंजा कसने में लगी है. इसी कड़ी में सोमवार देर रात सोनीपत में चल रही एक दवा फैक्ट्री में एनसीबी की टीम ने छापेमारी की (Narcotics Department Raid IN Sonipat) कार्रवाई की. रेड के दौरान जब एनसीबी की टीम फैक्ट्री में पहुंची तो वहां पर अफरा-तफरी मच गई.

Global Health Medicine Factroy In Sonipat
पकड़े गए मादक पदार्थ की मात्रा 67 किलोग्राम के आस-पास दर्ज की गई है.
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 7:45 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 12:19 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में नशे पर लगाम लगाने के लिए नारकोटिक्स डिपार्टमेंट लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में सोमवार देर रात नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की एक टीम हेल्थ ग्लोबल नाम की एक कंपनी में रेड मारने पहुंची. इस कंपनी में टीम को अवैध रूप से दवाइयों में प्रयोग होने वाला मादक पदार्थ मिला. इसके बाद नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने पुलिस और ड्रग्स डिपार्टमेंट को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ग्लोबल हेल्थ नाम की ये दवा कंपनी सोनीपत की राई इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित (Global Health Medicine Factroy In Sonipat) है. देर रात जब एनसीबी की टीम ग्लोबल हेल्थ नाम की इस दवा बनाने की फैक्ट्री में पहुंची तो वहां पर अफरा-तफरी मच गई. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान एनसीबी की टीम को वहां से अवैध रूप से दवाइयों में प्रयोग होने वाला केमिकल मिला.

इसके बाद डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने इस पूरे मामले में राई पुलिस स्टेश में शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा एनसीबी ने फैक्ट्री मालिकों पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं. पुलिस के अलावा इस मामले की शिकायत ड्रग्स डिपार्टमेंट को भी दी गई है. शिकायत मिलते ही अब ड्रग्स विभाग भी इस पूरे मामले में कार्रवाई करने में जुट गया है.

नारकोटिक्स विभाग में तैनात इंस्पेक्टर अजय कुमार ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एनसीबी द्वारा सोमवार देर रात हेल्थ ग्लोबल नाम की कंपनी में रेड की गई है. इस कंपनी में दवाइयां बनाने का काम किया जाता है. यहां पर हमें अवैध रूप से रखा केमिकल मिला जो की दवाइयों में प्रयोग होना था. हालांकि इस कंपनी के पास दवाइयां बनाने का लाइसेंस है. लेकिन जो केमिकल वह दवाइयों में प्रयोग कर रहे थे वह अवैध है.

उन्होने बताया कि पकड़े गए मादक पदार्थ की मात्रा 67 किलोग्राम के आस-पास दर्ज की गई है जो कि अगर दवाइयों के माध्यम से बाजार में बिकता तो इससे युवा नशे के आदी बन सकते थे. इस पूरे मामले में फैक्ट्री को सील करने के आदेश भी जारी किए जाएंगे. बता दें कि दूध-दही के लिए प्रसिद्ध हरियाणा अब नशे का गढ़ बनता जा रहा है. पंजाब, राजस्थान और यूपी के साथ लगते जिलों में तेजी से नशे का कारोबार पांव पसार रहा है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: हरियाणा में नशे पर लगाम लगाने के लिए नारकोटिक्स डिपार्टमेंट लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में सोमवार देर रात नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की एक टीम हेल्थ ग्लोबल नाम की एक कंपनी में रेड मारने पहुंची. इस कंपनी में टीम को अवैध रूप से दवाइयों में प्रयोग होने वाला मादक पदार्थ मिला. इसके बाद नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने पुलिस और ड्रग्स डिपार्टमेंट को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ग्लोबल हेल्थ नाम की ये दवा कंपनी सोनीपत की राई इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित (Global Health Medicine Factroy In Sonipat) है. देर रात जब एनसीबी की टीम ग्लोबल हेल्थ नाम की इस दवा बनाने की फैक्ट्री में पहुंची तो वहां पर अफरा-तफरी मच गई. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान एनसीबी की टीम को वहां से अवैध रूप से दवाइयों में प्रयोग होने वाला केमिकल मिला.

इसके बाद डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने इस पूरे मामले में राई पुलिस स्टेश में शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा एनसीबी ने फैक्ट्री मालिकों पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं. पुलिस के अलावा इस मामले की शिकायत ड्रग्स डिपार्टमेंट को भी दी गई है. शिकायत मिलते ही अब ड्रग्स विभाग भी इस पूरे मामले में कार्रवाई करने में जुट गया है.

नारकोटिक्स विभाग में तैनात इंस्पेक्टर अजय कुमार ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा एनसीबी द्वारा सोमवार देर रात हेल्थ ग्लोबल नाम की कंपनी में रेड की गई है. इस कंपनी में दवाइयां बनाने का काम किया जाता है. यहां पर हमें अवैध रूप से रखा केमिकल मिला जो की दवाइयों में प्रयोग होना था. हालांकि इस कंपनी के पास दवाइयां बनाने का लाइसेंस है. लेकिन जो केमिकल वह दवाइयों में प्रयोग कर रहे थे वह अवैध है.

उन्होने बताया कि पकड़े गए मादक पदार्थ की मात्रा 67 किलोग्राम के आस-पास दर्ज की गई है जो कि अगर दवाइयों के माध्यम से बाजार में बिकता तो इससे युवा नशे के आदी बन सकते थे. इस पूरे मामले में फैक्ट्री को सील करने के आदेश भी जारी किए जाएंगे. बता दें कि दूध-दही के लिए प्रसिद्ध हरियाणा अब नशे का गढ़ बनता जा रहा है. पंजाब, राजस्थान और यूपी के साथ लगते जिलों में तेजी से नशे का कारोबार पांव पसार रहा है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 26, 2022, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.