ETV Bharat / state

सोनीपत: नगर पार्षद के बेटे का फिल्मी अंदाज में किया अपहरण, फिर बुरी तरह पीटा - गोहाना हिंदी समाचार

विक्रांत राजौरा का कुछ लड़कों ने अपहरण किया और उससे बड़ौता गांव में बुरी तरह से मारपीट की. नागरिक अस्पताल में पीड़ित विक्रांत का मेडिकल परीक्षण करवाया गया और पुलिस को शिकायत की गई.

nagar parshad son kidnapped in broad daylight in gohana
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 5:04 PM IST

सोनीपत: गोहाना में एक युवक का फिल्मी अंदाज में अपहरण करने का मामला सामने आया है. जिस युवक का अपहरण किया गया, वो गोहाना शहर के वार्ड नंबर 15 के नगर पार्षद अंजु राजौरा का बेटा विक्रांत राजौरा है. विक्रांत राजौरा का कुछ लड़कों ने अपहरण किया और उससे बड़ौता गांव में बुरी तरह से मारपीट की. नागरिक अस्पताल में पीड़ित विक्रांत का मेडिकल परीक्षण करवाया गया और पुलिस को शिकायत की गई.

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक विक्रांत राजौरा सुबह के समय परिजनों के साथ घर में बैठा हुआ था. तभी एक अज्ञात लड़का आया और उसने उसके दोस्त हर्ष का नाम लिया और कहा कि हर्ष उसे बुला रहा है. वो उस अनजान लड़के के साथ सेक्टर-7 के मोड़ पर पहुंचा. सेक्टर-7 के मोड़ पर हर्ष नहीं था. लेकिन वहां बाइक पर दो और अज्ञात लड़के खड़े थे. उन्होंने हर्ष को बड़ौता गांव में बताया और उसे अपने साथ ले कर बड़ौता गांव पहुंचे. वहां भी हर्ष नहीं था, लेकिन 3-4 और अज्ञात लड़के थे.

नगर पार्षद के बेटे का दिन-दहाड़े फिल्मी अंदाज में अपहरण, देखें वीडियो

भाग कर बचाई जान

विक्रांत के दादा गांधी ने बताया कि वे अज्ञात लड़के विक्रांत राजौरा पर टूट पड़े और उसे बुरी तरह से पीटने लगे. किसी तरह से वो आरोपियों के चंगुल से छूट कर बड़ौता गांव के एक ग्रामीण के घर पहुंचा और अपनी जान बचाई. उसके बाद विक्रांत ने परिजनों से सम्पर्क किया. उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया.

सीसीटीवी वीडियो आई सामने

मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी से एक आरोपी की पहचान भी कर ली है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और ये भी पता नहीं चला है कि आरोपियों ने अपहरण और मारपीट की वारदात को क्यों अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- पंचकूला: डरा-धमका कर बनाई गई महिला की अश्लील वीडियो, पुलिस ने केस दर्ज किया

सोनीपत: गोहाना में एक युवक का फिल्मी अंदाज में अपहरण करने का मामला सामने आया है. जिस युवक का अपहरण किया गया, वो गोहाना शहर के वार्ड नंबर 15 के नगर पार्षद अंजु राजौरा का बेटा विक्रांत राजौरा है. विक्रांत राजौरा का कुछ लड़कों ने अपहरण किया और उससे बड़ौता गांव में बुरी तरह से मारपीट की. नागरिक अस्पताल में पीड़ित विक्रांत का मेडिकल परीक्षण करवाया गया और पुलिस को शिकायत की गई.

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक विक्रांत राजौरा सुबह के समय परिजनों के साथ घर में बैठा हुआ था. तभी एक अज्ञात लड़का आया और उसने उसके दोस्त हर्ष का नाम लिया और कहा कि हर्ष उसे बुला रहा है. वो उस अनजान लड़के के साथ सेक्टर-7 के मोड़ पर पहुंचा. सेक्टर-7 के मोड़ पर हर्ष नहीं था. लेकिन वहां बाइक पर दो और अज्ञात लड़के खड़े थे. उन्होंने हर्ष को बड़ौता गांव में बताया और उसे अपने साथ ले कर बड़ौता गांव पहुंचे. वहां भी हर्ष नहीं था, लेकिन 3-4 और अज्ञात लड़के थे.

नगर पार्षद के बेटे का दिन-दहाड़े फिल्मी अंदाज में अपहरण, देखें वीडियो

भाग कर बचाई जान

विक्रांत के दादा गांधी ने बताया कि वे अज्ञात लड़के विक्रांत राजौरा पर टूट पड़े और उसे बुरी तरह से पीटने लगे. किसी तरह से वो आरोपियों के चंगुल से छूट कर बड़ौता गांव के एक ग्रामीण के घर पहुंचा और अपनी जान बचाई. उसके बाद विक्रांत ने परिजनों से सम्पर्क किया. उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया.

सीसीटीवी वीडियो आई सामने

मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी से एक आरोपी की पहचान भी कर ली है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और ये भी पता नहीं चला है कि आरोपियों ने अपहरण और मारपीट की वारदात को क्यों अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- पंचकूला: डरा-धमका कर बनाई गई महिला की अश्लील वीडियो, पुलिस ने केस दर्ज किया

Intro:HR_GHN_VOL_22__kideping_NEWS_NOV_10010_HD Body:नगर पार्षद के बेटे का दिन-दहाड़े फिल्मी अंदाज में अपहरण
         गोहाना

रविवार को शहर के वार्ड 15 की नगर पार्षद अंजु राजौरा के किशोर बेटे विक्रांत राजौरा का अज्ञात लड़कों द्वारा बाइक पर फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया तथा उससे बड़ौता गांव में बुरी तरह से मारपीट की गई। नागरिक अस्पताल में विक्रांत राजौरा का मैडीकल परीक्षण करवाया गया तथा पुलिस को शिकायत की गई।
         विक्रांत राजौरा अपने पिता विनोद राजौरा और मां अंजु राजौरा के साथ खटीक मोहल्ला में रहता है। अंजु राजौरा वर्तमान में वार्ड 15 की नगर पार्षद हैं तथा उनसे पहले पिता विनोद राजौरा भी नगर पार्षद रह चुके हैं।
         विक्रांत राजौरा के अनुसार वह सुबह के समय परिजनों के साथ घर में बैठा हुआ था। तभी एक नामालूम लड़का आया तथा उसने उसके दोस्त हर्ष का नाम लिया और कहा कि हर्ष उसे बुला रहा है। वह उस अनजान लड़के के साथ सैक्टर 7 के मोड़ पर पहुंचा।
         पीड़ित किशोर का कहना है कि सैक्टर 7 के मोड़ पर हर्ष नहीं था। पर वहां बाइक पर दो और अज्ञात लड़के खड़े थे। उन्होंने हर्ष को बड़ौता गांव में बताया तथा उसे अपने साथ ले कर बड़ौता गांव पहुंचे। वहां भी हर्ष नहीं था, पर 3-4 और अज्ञात लड़के थे।
         विक्रांत का आरोप है कि वे अज्ञात लड़के उस पर टूट पड़े तथा उसे बुरी तरह से पीटने लगे। किसी तरह से वह आरोपियों के चंगुल से छूट कर बड़ौता गांव के एक ग्रामीण के घर पहुंचा और अपनी जान बचाई।
         उसके बाद विक्रांत ने परिजनों से सम्पर्क किया। उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां उसका मैडीकल परीक्षण किया गया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.