सोनीपत: गोहाना में एक युवक का फिल्मी अंदाज में अपहरण करने का मामला सामने आया है. जिस युवक का अपहरण किया गया, वो गोहाना शहर के वार्ड नंबर 15 के नगर पार्षद अंजु राजौरा का बेटा विक्रांत राजौरा है. विक्रांत राजौरा का कुछ लड़कों ने अपहरण किया और उससे बड़ौता गांव में बुरी तरह से मारपीट की. नागरिक अस्पताल में पीड़ित विक्रांत का मेडिकल परीक्षण करवाया गया और पुलिस को शिकायत की गई.
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक विक्रांत राजौरा सुबह के समय परिजनों के साथ घर में बैठा हुआ था. तभी एक अज्ञात लड़का आया और उसने उसके दोस्त हर्ष का नाम लिया और कहा कि हर्ष उसे बुला रहा है. वो उस अनजान लड़के के साथ सेक्टर-7 के मोड़ पर पहुंचा. सेक्टर-7 के मोड़ पर हर्ष नहीं था. लेकिन वहां बाइक पर दो और अज्ञात लड़के खड़े थे. उन्होंने हर्ष को बड़ौता गांव में बताया और उसे अपने साथ ले कर बड़ौता गांव पहुंचे. वहां भी हर्ष नहीं था, लेकिन 3-4 और अज्ञात लड़के थे.
भाग कर बचाई जान
विक्रांत के दादा गांधी ने बताया कि वे अज्ञात लड़के विक्रांत राजौरा पर टूट पड़े और उसे बुरी तरह से पीटने लगे. किसी तरह से वो आरोपियों के चंगुल से छूट कर बड़ौता गांव के एक ग्रामीण के घर पहुंचा और अपनी जान बचाई. उसके बाद विक्रांत ने परिजनों से सम्पर्क किया. उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया.
सीसीटीवी वीडियो आई सामने
मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी से एक आरोपी की पहचान भी कर ली है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और ये भी पता नहीं चला है कि आरोपियों ने अपहरण और मारपीट की वारदात को क्यों अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: डरा-धमका कर बनाई गई महिला की अश्लील वीडियो, पुलिस ने केस दर्ज किया