सोनीपत: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 350 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोनीपत को लॉकडाउन 3.0 में कोई राहत नहीं दी है. क्योंकि सोनीपत में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली से कनेक्शन होने के चलते कोरोना का खतरा प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में देखने को मिल रहा है. वहीं लॉकडाउन के दूसरे चरण से सोनीपत जिले में एकाएक कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसका एक बड़ा कारण दिल्ली से कनेक्शन बताया जा रहा है.
सोनीपत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 26 पर पहुंच चुका है. जिसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि सोनीपत में कोरोना का कहर देखकर मुरथल पुलिस भी हरकत में दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद और सोनीपत हुआ रेड जोन घोषित, 18 जिले ऑरेंज जोन में शामिल
बताया जा रहा है कि शुरुआती दौर में कोरोना के मामलों पर काबू करने के बाद मुरथल पुलिस ने राहत की सांस ली थी. लेकिन बीते दिनों कोरोना के बढ़ते हुए केसों ने जिलेभर की पुलिस की नींद उड़ाकर रख दी है. राष्ट्रीय राजमार्ग-वन पर तैनात पुलिस ने अब एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ है. दूसरे चरण में जिले में अभी तक 26 पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं जिनमें से केवल 4 मरीज ही स्वस्थ हुए हैं. जिससे जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई है.