सोनीपतः 25 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रेक पर नाबालिग का शव मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरसअल 25 अगस्त के दिन रेलवे ट्रेक एक नाबालिग का शव मिला. हादसे के जगह से कुछ दूरी पर एक युवती भी ट्रेन की चपेट में आ गयी थी. उस वक्त परिजन इसे प्रेम प्रसंग का मामला समझ कर आत्महत्या मान रहे थे.
सीसीटीवी फुटेज से आया मामले में मोड़
लेकिन दो दिन बाद परिजनों को एक सीसीटीवी फुटेज मिली. जिसमे एक महिला, एक युवती और एक युवक उसी नाबालिग के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं, जिसका शव रेलवे ट्रेक पर मिला. जिसके बाद परिजनों का शक नाबालिग की हत्या की ओर गया है.
हंगामे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करने का दिया भरोसा
परिजनों की मांग है कि उनके बेटे के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की जाए. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है. जिसको लेकर परिजनों ने जीआरपी थाने में जमकर हंगामा किया. करीब तीन घंटे के बवाल के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करने का भरोसा दिया. जिसके बाद परिजन शांत हुए.