सोनीपत: गोहाना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चार दोस्तों ने अपने एक दोस्त को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी. जिसकी सूचना परिजनों ने गोहाना देवीपुरा पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक के दोस्तों ने पहले उसको शराब पिलाई और उसके बाद कार से उसकी बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गए. वहीं घायल अवस्था में युवक को पास के अस्पताल में ले जाया गया था. जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. जहां पांच दिन बाद इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया.
ये भी पढ़िए: 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर सीएम मनोहर लाल ने पीएम का जताया आभार
गोहाना सिटी एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शिकायत दी थी कि उनके बेटे अमित का हरिओम, विनोद, आजाद, प्रवीण ने मर्डर किया है. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर, तीन को जेल भेज दिया है. वहीं हरिओम को रिमांड पर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हरिओम और उसके तीन साथियों ने मिलकर अमित की बाइक को जानबूझकर टक्कर मारी थी.