सोनीपत: सोनीपत नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर व उपमहापौर के पदों पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया. बीजेपी के एक पार्षद द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग के जरिए डेढ़ साल देरी से हुए इस चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को शिकस्त दे दी. कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों पदों पर भारतीय जनता पार्टी कब्जा कर लेगी, लेकिन कांग्रेस ने इस चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल की है. कांग्रेस के नगर निगम पार्षद राजीव सरोहा वरिष्ठ उपमहापौर चुने गए वहीं उपमहापौर का चुनाव मंजीत गहलावत ने जीता है. इस जीत के बाद कांग्रेस एकजुट दिखी और कांग्रेस पार्षदों ने जश्न मनाया.
सोनीपत नगर निगम चुनाव के करीब डेढ़ साल बाद सोमवार को वरिष्ठ उपमहापौर और उप महापौर का चुनाव हुआ. जिसमें कांग्रेस ने अपने 2 उम्मीदवार मैदान में उतारे. वरिष्ठ उपमहापौर के लिए राजीव वहीं उपमहापौर के लिए मंजीत को मैदान में उतारा. वहीं भारतीय जनता पार्टी में वरिष्ठ उपमहापौर के लिए पुनीत त्यागी और निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश सैनी को उम्मीदवार बनाया. नगर निगम सोनीपत में कांग्रेस के पास 9 नगर निगम पार्षद हैं.
पढ़ें: सिरसा में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, हरियाणा सरकार का फूंका पुतला, सरकार को दी चेतावनी
जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास 10 नगर निगम पार्षदों का समर्थन था. मुकेश सैनी निर्दलीय पार्षद हैं, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने उप महापौर के लिए मैदान में उतारा था. सभी यह कयास लगा रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी इन दोनों पदों के लिए बाजी मार लेगी. लेकिन चुनाव में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को हराते हुए दोनों पदों पर जीत दर्ज की. महापौर निखिल मदान कांग्रेस से महापौर हैं.
उनका वोट कांग्रेस के प्रत्याशियों को मिला, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के एक पार्षद ने कांग्रेस के पार्षदों को वोट डालकर बीजेपी का पूरा खेल बिगाड़ दिया. वहीं इस जीत के बाद कांग्रेस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार व सोनीपत महापौर निखिल मदान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के आला नेताओं को धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि हम इन दोनों पदों पर जीत हासिल करेंगे.
जिस पार्षद ने हमें क्रॉस वोट देकर जिताया है, उसका भी हम धन्यवाद करते हैं. क्योंकि वह भी भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से खफा हो चुका है. इसलिए उन्होंने हमें वोट डाला है. दोनों नेताओं ने कहा कि सोनीपत के विकास के लिए अब कांग्रेस और भी मजबूती के साथ काम करेगी. वहीं वरिष्ठ उपमहापौर राजीव सरोहा व उपमहापौर मंजीत गहलावत ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि हम यह चुनाव जरूर जीतेंगे.
उन्होंने कहा कि जिस भी प्रत्याशी ने हमारे पक्ष में वोट डाला है, हम उसका भी तहेदिल से धन्यवाद करते हैं. सोनीपत के विकास कार्यों के लिए पहले तो महापौर निखिल मदान पर ज्यादा भार रहता था, लेकिन अब हम उनके साथ मिलकर सोनीपत के विकास कार्यों को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे. सोनीपत की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए पुरजोर काम करेंगे.