सोनीपत: कोरोना महामारी से निपटने के लिए सांसद रमेश कौशिक ने समाज सेवक द्वारा बनाई गई रसोइयों का दौरा किया है. जरुरतमंद लोगों की मदद को लेकर उन्होंने लोगों से अपील भी की. उन्होंने कहा की सभी लोग कुछ न कुछ जरुर दान करें.
बता दें कि इस दौरान सांसद ने भी 11000 रुपये की आर्थिक सहायता की मदद की. गोहाना सांसद रमेश कौशिक ने लॉकडाउन के दौरान गोहाना का दौरा किया और गोहाना में बनाई गई सामाजिक संस्थाओं द्वारा रसोइयों का भी दौरा किया. इस दौरान गोहाना की हालत का जायजा भी लिया. उनके साथ राई विधायक मोहनलाल बिरौली भी मौजूद रहे.
ये भी जानें- फरीदाबाद: तीन दिन से सामने नहीं आया कोरोना का एक भी मरीज
उन्होंने शिकायत को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी दिया. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत हो तो 1950 नंबर पर डायल कर कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ये सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर है. सांसद रमेश कौशिक ने कहा इन रसोई में प्रतिदिन जो भोजन बनता है, वो जरुरतमंद लोगों के पास पहुंचता है.
उन्होंने कहा कि समाज में जितने भी लोग भोजन की इन जिम्मेदारियों को संभाल रहे हैं ,वो वास्तव में बहुत बड़ा पुण्य का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में सभी लोगों से अपील है कि वो सामाजिक दायरा बनाए रखें और घरों में ही रहे.