सोनीपत: हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगा. जिसको लेकर हरियाणा कांग्रेस के आला नेता लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (MP deepender Singh in Sonipat) सोनीपत पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिम्मेदारी सौंपी. इस दौरान उन्होंने (deepender Singh on Bharat Jodo Yatra) कहा कि राहुल गांधी की एक टी-शर्ट ने सत्ताधारी पार्टी के गलियारों के साथ-साथ 20 लाख का सूट पहनने वाले की नींद उड़ा रखी है.
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 5 जनवरी को राहुल गांधी हरियाणा में प्रवेश करेंगे और 6 जनवरी को हरियाणा के पानीपत में कांग्रेस एक ऐतिहासिक रैली करेगी.जिसकी रूपरेखा हरियाणा के कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में तैयार की जा रही है. इस रैली को सफल बनाने के लिए दीपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पानीपत से देश के इतिहास को दिशा देने का काम हुआ है. यह रैली भी देश को नई दिशा देने का काम करेगी.
कोविड प्रोटोकॉल का करेंगे पालन: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्री केवल भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस को ही चिट्ठी लिख रहे हैं. सांसद ने कहा कि अभी तक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोई भी अधिसूचना कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर जारी नहीं की है. अगर वैज्ञानिक तरीके से कोई प्रोटोकॉल जारी होगा तो उसकी पालना सबसे पहले हम करेंगे. उन्होंने मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि हमारे लिए कोई अलग से प्रोटोकॉल बनाया है, तो हम उसका पालन कैसे करें.
पढ़ें: मनोहर लाल सरकार पर नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का गंभीर आरोप, प्रदेश के ऊपर 4 लाख करोड़ से अधिक कर्ज
'हमारा संकल्प है नफरत को प्यार से जोड़ो': सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के भारत जोड़ो यात्रा किए जा रहे जुबानी हमलों पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस एक संकल्प के तहत पूरे देश और हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा कर रही है. उसको लेकर बीजेपी के पास कहने को कुछ नहीं है. हमारा संकल्प है नफरत को प्यार से जोड़ो, हमारा संकल्प है बुजुर्गों को 6 हजार रुपए पेंशन से जोड़ो, हमारा संकल्प है हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली दो. हमारा संकल्प है हर परिवार में रोजगार दो, हर परिवार को रहने के लिए छत दो, इसलिए बीजेपी हम पर ही पलटवार कर रही है.
'टी-शर्ट ने उड़ाई सत्ताधारियों की नींद': राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर सियासी गलियारों में एक अलग ही माहौल है. इस पर सांसद दीपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा देश तप करने वालो का देश है. हमें आज गर्व हो रहा है कि एक टी-शर्ट ने ही सत्ता के गलियारों की नींद उड़ा रखी है. 20 लाख के सूट पर एक सफेद टी-शर्ट भारी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यात्रा के बारे में कुछ कहने को नहीं मिल रहा है, इसलिए वह टी-शर्ट पर आ गए हैं. देश का किसान भी जब खेत में पानी लगाने जाता है, तो वह कुर्ता पजामा और टीशर्ट पहनकर ही जाता है.
पढ़ें: तोशाम में नहीं होगा उपचुनाव, मेरे शुभचिंतक रहस्यम्यी लोग, खुद का कर रहे नुकसान- किरण चौधरी
'गन्ना किसानों के साथ है कांग्रेस': कांग्रेस प्रदेश में गन्ना किसानों की मांग का समर्थन करती है. सांसद ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही किसानों के साथ है, हमारे कार्यकर्ता भी उस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से किसानों का साथ देने की अपील करते हुए कहा कि विधानसभा में भी हमने इस मुद्दे को लेकर मांग उठाई थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर कमेटी बनाने की बात कह दी. शराब घोटाले पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे हरियाणा का नाम बदनाम हुआ है. यहां एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं और सरकार घोटालों पर पर्दा डालने का काम कर रही है.