सोनीपत: सीआईए टीम की हाथ बड़ी सफलता लगी है. सीआईए ने यूपी और सोनीपत पुलिस के 75 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश का नाम नितिन है, जो सोनीपत के जटवाड़ा का रहने वाला है.
नितिन पर हत्या, हत्या के प्रयास, बैंक लूट और अपहरण जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. सोनीपत पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह रंधावा ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि 75 हजार का इनामी मोस्ट वांटेड नितिन हथियारों सहित किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. सूचना पर पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई की गई. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस मिला है.
ये भी पढ़िए: गांव लोहाखेडा में हत्या के मामले में 8 लोग नामजद, 3 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कई मामलों में वांटेड था बदमाश नितिन
बदमाश नितिन ने सितंबर 2019 में सोनीपत के भाटा मौहल्ला के दीपक की मामूली कहासुनी के चलते गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा साल 2019 में ही यूपी के बागपत में बैंक लूट की वारदात को भी नितिन अंजाम दे चुका है. यूपी पुलिस ने भी नितिन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. फिलहाल पुलिस ने नितिन को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.