सोनीपत सेक्टर 23 के मकान में बंद पिंजरों में 150 से ज्यादा बंदर मिले. जिनमें से कुछ बंदरों की मौत हो चुकी थी. कुछ मरे हुए बंदर मकान बाहर मिले. जैसे ही लोगों को इस बारे में बता चला तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. खबर है कि सोनीपत नगर निगम ने ठेकेदार को बंदर पकड़ने का टेंडर दिया था. ठेकेदार ने शहर के बंदरों को पकड़कर सोनीपत सेक्टर 23 स्थित मकान में पिंजरों में बंद करके रख दिया.
लोगों के मुताबिक करीब 4 पिंजरों में 150 से ज्यादा बंदर बंद थे. ना तो उनके खाने की व्यवस्था की गई थी और ना पीने के पानी की व्यवस्था. एक पिंजरे में जरूरत से ज्यादा बंदर होने की वजह से उनमें से कुछ की मौत भी हो गई थी. जबकि कुछ मृत बंदरों को घर के बाहर डाला हुआ था. जिनसे बदबू आ रही थी. जब आसपास के लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, 22 हजार कैश और गहनों पर किया हाथ साफ
हंगामे को देखते हुए सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं लोगों का कहना है कि इस बंद मकान में पिंजरो में बंदरों को बड़ी बर्बरता के साथ रखा गया है. बंदरों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है, ना तो हवा की व्यवस्था है और ना ही पानी की कोई व्यवस्था. यहां तक कि खाने की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके कारण बंदरों की मौत हो रही है. स्थानीय लोगों ने कहा कि हम चाहते हैं कि ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.