ETV Bharat / state

गोहाना: बंदूक के दम पर बदमाशों ने छात्र से लूटी कार - गोहाना बीएससी छात्र कार लूट

गोहाना से आए दिन लूट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. अब बुटाना में बीएससी छात्र से सैंट्रो कार लूटने का मामला सामने आया है.

miscreants robbed santro car from student in gohana sonipat
गोहाना: बंदूक की नोक पर बदमाशों ने छात्र से लूटी कार
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:48 AM IST

सोनीपत/गोहाना: बुटाना गांव के पास जनता विद्या भवन शिक्षण संस्थान के निकट पांच बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर एक छात्र से सैंट्रो कार लूट ली. बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद बरोदा थाना से पुलिस मौके पर पहुंची. छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, घड़वाल गांव निवासी हरदीप महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में बीएससी का छात्र है. देर शाम को वो सैंट्रो कार में सवार होकर गोहाना शहर से अपने गांव जा रहा था. हरदीप जब जनता विद्या भवन शिक्षण संस्थान के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति में एक आल्टो कार आई. कार में चार-पांच युवक सवार थे. उन्होंने ओवरटेक करते ही अपनी आल्टो कार को सैंट्रो के आगे अड़ा दिया.

ये भी पढ़िए: जींद: एक किलो 780 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हरदीप ने कार रोकी तो आल्टो से चार युवक उतर कर आए और हरदीप पर पिस्तौल तान दी. हरदीप को कार से नीचे उतार दिया गया. इसके बाद बदमाश हरदीप की सैंट्रो कार को लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर बरोदा थाने के चौकी प्रभारी संजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. हरदीप की शिकायत पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

सोनीपत/गोहाना: बुटाना गांव के पास जनता विद्या भवन शिक्षण संस्थान के निकट पांच बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर एक छात्र से सैंट्रो कार लूट ली. बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद बरोदा थाना से पुलिस मौके पर पहुंची. छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, घड़वाल गांव निवासी हरदीप महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में बीएससी का छात्र है. देर शाम को वो सैंट्रो कार में सवार होकर गोहाना शहर से अपने गांव जा रहा था. हरदीप जब जनता विद्या भवन शिक्षण संस्थान के पास पहुंचा तो पीछे से तेज गति में एक आल्टो कार आई. कार में चार-पांच युवक सवार थे. उन्होंने ओवरटेक करते ही अपनी आल्टो कार को सैंट्रो के आगे अड़ा दिया.

ये भी पढ़िए: जींद: एक किलो 780 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हरदीप ने कार रोकी तो आल्टो से चार युवक उतर कर आए और हरदीप पर पिस्तौल तान दी. हरदीप को कार से नीचे उतार दिया गया. इसके बाद बदमाश हरदीप की सैंट्रो कार को लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर बरोदा थाने के चौकी प्रभारी संजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. हरदीप की शिकायत पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.