सोनीपत: गोहाना के सिकंदरपुर माजरा गांव में बरोदा हलके के कार्यकर्तांओं ने बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में परिवहन मंत्री कृष्णलाल पवार शामिल हुए. इस बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिये गये.
बैठक में पत्रकारों वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा कि पार्टी ने बरोदा हलके में सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी उन्हें दी है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत उन्हें 20 प्रतिशत का टारगेट दिया गया है. लेकिन उन्होंने कहा कि हम 40 प्रतिशत का टारगेट लेकर चल रहे हैं.
इसके अलावा कृष्णलाल पंवार ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पन्ना प्रमुखों का अहम रोल रहेगा. और पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने में इनका योगदान महत्वपूर्ण रहेगा.
जब उनसे बजट के बारे में पूंछा गया तब उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री द्वारा पेश किया गया बजट जन साधारण के लिए है.
यह खबर भी पढ़ें: जब जहाज डूबता है तो चूहें छोड़कर भाग जाते हैं- कविता जैन