सोनीपत: गोहाना के गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा करोड़ों रूपये का घोटाला करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस पूरे घोटाले में कुछ छोटे कर्मचारी भी शामिल है.
वहीं इस घोटाले की पोल तब खुली जब अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया और फिर ये मामला विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों तक पहुंच गया. जब इस मामले की जांच की गई तो विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार रितु बजाज समेत पांच लोगों के नाम सामने आए जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पंचकूला के रायपुर रानी में हुई लूट के आरोपी गिरफ्तार, महिला के ड्राइवर ने ही रची थी साजिश
जांच में सामने आया कि साल 2017 में महिला यूनिवर्सिटी में कार्यरत अजय नाम के कर्मचारी ने एक सॉफ्टवेयर बनाया था जबकि यूनिवर्सिटी के अंदर दो प्रोग्रामर भी मौजूद थे. 2017 में ऑनलाइन काटी गई फीस रसीद को डाटा में से डिलीट कर दिया गया था, जिसकी रसीद ना मिलने के बाद इसकी जांच की गई तो पता चला की करीब डेढ़ करोड रूपयों का घोटाला किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस घोटाले में जो भी लोग शामिल है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.