सोनीपत: गोहाना के मेहमूदपुर गांव में बने स्टेडियम में अस्थाई अनाज खरीद केंद्र बनाए जाने को लेकर खिलाड़ी नाराज हो गए हैं. खिलाड़ियों ने इसे सरासर गलत बताया, साथ ही इसके लिए गोहाना प्रशासन को खिलाड़ियों ने एक ज्ञापन पत्र भी दिया. इस दौरान एक खिलाड़ी अमित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि
गोहाना के एसडीएम को ज्ञापन दिया है कि महमूदपुर स्टेडियम में जो अस्थाई गेहूं खरीद केंद्र बनाया गया है, उसको बदलकर दूसरी अन्य जगह पर बनाया जाए ताकि स्टेडियम को कोई नुकसान ना पहुंचे. गेहूं खरीद केंद्र बनने से सभी खिलाड़ियों को चिंता है कि उन्होंने अपनी इस मेहनत से स्टेडियम का ट्रैक तैयार किया था वो पूरी तरह से खराब हो जाएगा.
इसके अलावा खिलाड़ियों ने पूरे स्टेडियम में छोटे-छोटे वृक्ष भी लगाए गए हैं. सेंटर बनने के बाद इन पेड़ों को भी नुकसान पहुंच रहा है. इसी के लिए बदलवाने के लिए ही हमने एसडीएम को ज्ञापन दिया है. सरकार से गुहार लगाई है कि इस स्टेडियम को जल्द से जल्द खाली करें.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
प्रदेश में कोरोना का कहर
बता दें कि इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जगह-जगह पर सरसों और गेहूं खरीद केंद्र बना दिए हैं, जिससे कि एक जगह पर किसान इकट्ठे ना हों और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. सरकार ने मंडियों के अलावा कुछ जगहों को चिन्हित कर अस्थाई सेंटर बना दिए हैं.