ETV Bharat / state

महिला की इलाज के दौरान मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - haryana news in hindi

हरियाणा के सोनीपत के गांव थरिया में दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने के चलते विवाहिता को फंदे पर लटकाने का मामला सामने आया (Dowry Murder Sonipat) है. दस दिन तक अस्पताल में उपचाराधीन रहने के बाद मंगलवार को विवाहिता की मौत हो गई. मायके वालों ने पति समेत छह के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

Dowry Murder Sonipat
महिला की इलाज के दौरान मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 9:02 AM IST

सोनीपत: थर्राया गांव में 10 दिन पहले फांसी लगाने वाली एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि महिला द्वारा फांसी का फंदा लगाए जाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसके परिवार वालों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट करवाया था. वहीं महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया (Dowry Murder Sonipat) है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के नवादा गांव की रहने वाली तरन्नुम की शादी साल 2019 में थर्राया गांव के रहने वाले सलीम के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उससे दहेज में कार की मांग कर रहे थे. इस बात को लेकर बेटी की अक्सर प्रताड़ित किया जाता रहता था. दो तीन बार वो अपनी बेटी को मायके भी लाए लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद रिश्तेदारों के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की.

इस दौरान दोनों पक्षों में सहमति बन गई थी जिसके बाद वो वापस अपने ससुराल चली गई. ईद पर उसकी बेटी मायके आई हुई थी. इसके बाद 10 जुलाई को उसे ससुराल भेजा था उस दिन कार की मांग को लेकर उसकी बेटी को बुरी तरह पीटा गया और बाद में फंदे पर लटका दिया गया जिससे उसकी बेटी की हालत बिगड़ गई.

इकबाल ने बताया कि उनकी बेटी ने 10 तारीख को ही फांसी लगा ली थी, लेकिन उनके पास कोई फोन तक नहीं किया गया. बाद में उसकी बहन से सूचना मिली तो वे अपनी बेटी से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे. इस दौरान डॉक्टर बार-बार आश्वासन देते रहे कि बेटी ठीक है और उसे जल्द ठीक कर दिया जाएगा लेकिन आज उसकी मौत हो गई. इकबाल ने पुलिस को दी शिकायत में डॉक्टरों पर बेटी के इलाज में लापरवाही करने का भी आरोप लगाया है.

वहीं तरन्नुम का इलाज करने वाले डॉक्टर राम का कहना है कि महिला को जब हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था तभी से उसकी हालत काफी ज्यादा खराब थी. उसे शुरू से ही वेंटिलेटर पर रखा गया था. उसके परिजनों को भी बार-बार सूचना दी जा रही थी. अब मृतका का परिवार जो आरोप लगा रहा है वह निराधार हैं. हमारी तरफ से इलाज में कोई कमी नहीं की गई है.

वही पूरे मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि सोनीपत के थर्राया गांव की एक महिला ने घर पर फांसी लगा ली थी जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. महिला ने 10 तारीख को घर पर फांसी लगाई थी. वहीं उसके परिवार ने पति, सास, ससुर और ननंद पर दहेज हत्या के आरोप लगाए हैं. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में जनता से जान जारी है।

सोनीपत: थर्राया गांव में 10 दिन पहले फांसी लगाने वाली एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि महिला द्वारा फांसी का फंदा लगाए जाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसके परिवार वालों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट करवाया था. वहीं महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया (Dowry Murder Sonipat) है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के नवादा गांव की रहने वाली तरन्नुम की शादी साल 2019 में थर्राया गांव के रहने वाले सलीम के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उससे दहेज में कार की मांग कर रहे थे. इस बात को लेकर बेटी की अक्सर प्रताड़ित किया जाता रहता था. दो तीन बार वो अपनी बेटी को मायके भी लाए लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद रिश्तेदारों के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की.

इस दौरान दोनों पक्षों में सहमति बन गई थी जिसके बाद वो वापस अपने ससुराल चली गई. ईद पर उसकी बेटी मायके आई हुई थी. इसके बाद 10 जुलाई को उसे ससुराल भेजा था उस दिन कार की मांग को लेकर उसकी बेटी को बुरी तरह पीटा गया और बाद में फंदे पर लटका दिया गया जिससे उसकी बेटी की हालत बिगड़ गई.

इकबाल ने बताया कि उनकी बेटी ने 10 तारीख को ही फांसी लगा ली थी, लेकिन उनके पास कोई फोन तक नहीं किया गया. बाद में उसकी बहन से सूचना मिली तो वे अपनी बेटी से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे. इस दौरान डॉक्टर बार-बार आश्वासन देते रहे कि बेटी ठीक है और उसे जल्द ठीक कर दिया जाएगा लेकिन आज उसकी मौत हो गई. इकबाल ने पुलिस को दी शिकायत में डॉक्टरों पर बेटी के इलाज में लापरवाही करने का भी आरोप लगाया है.

वहीं तरन्नुम का इलाज करने वाले डॉक्टर राम का कहना है कि महिला को जब हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था तभी से उसकी हालत काफी ज्यादा खराब थी. उसे शुरू से ही वेंटिलेटर पर रखा गया था. उसके परिजनों को भी बार-बार सूचना दी जा रही थी. अब मृतका का परिवार जो आरोप लगा रहा है वह निराधार हैं. हमारी तरफ से इलाज में कोई कमी नहीं की गई है.

वही पूरे मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि सोनीपत के थर्राया गांव की एक महिला ने घर पर फांसी लगा ली थी जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. महिला ने 10 तारीख को घर पर फांसी लगाई थी. वहीं उसके परिवार ने पति, सास, ससुर और ननंद पर दहेज हत्या के आरोप लगाए हैं. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में जनता से जान जारी है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.