ETV Bharat / state

हरियाणा में रिश्तों का कत्ल! जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों ने की भाई की हत्या

Sonipat Crime News: हरियाणा के सोनीपत जिले में जमीनी विवाद को लेकर भाइयों ने मिलकर अपने ही सगे भाई की हत्या (gohana brother murder) कर दी.

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 7:59 PM IST

sonipat brother murder
sonipat brother murder

सोनीपत: हरियाणा में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ है. मामला सोनीपत जिले के गोहाना हल्के के गांव कथूरा का है. जहां जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों ने अपने ही भाई के सिर में कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या (sonipat brother murder) कर दी. आरोप है कि मृतक के दो भाइयों, उनकी पत्नी व भतीजे ने पहले गाली-गलौज करके दंपति के साथ मारपीट की. इसके बाद एक भाई ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया.

इसकी सूचना मिलने के बाद बरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी शिकायत में गांव कथूरा निवासी संतोष ने बताया कि उसके पति कुलदीप (48) के तीन और भाई हैं. उनका जेठ बलजीत व देवर जगबीर के साथ जमीनी विवाद चला हुआ था. आरोप है कि वह काफी दिनों से उसके पति को परेशान करने के अलावा धमकी देते आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में युवक ने की आत्महत्या, पांच महीने पहले ही हुई थी शादी

इसी को लेकर रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे बलजीत, उसकी पत्नी बीरमति, जगबीर व उसकी पत्नी सुमन और बलजीत का बेटा सविन उनके घर पर आए. संतोष के अनुसार आते ही सुमन व बीरमति ने उसके साथ गाली-गलौज करके मारपीट शुरू कर दी. जब उसका पति कुलदीप उसे छुड़ाने लगा तो जगबीर ने अपने हाथ में ली कुल्हाड़ी से सीधा उसके सिर पर वार कर दिया. इससे कुलदीप नीचे गिर गया. इस पर उसका भाई अशोक व नीरज उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई बलजीत, जगबीर, बीरमति, सुमन और भतीजे सविन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

परिजनों के अनुसार कुलदीप पहले पीटीआई लगा था, लेकिन बाद में सरकार ने अन्य पीटीआई की भांति उसे भी बर्खास्त कर दिया था. फिलहाल वह खेतीबाड़ी का काम करता था. परिजनों का कहना है कि जमीन को लेकर उसके भाई ही उसे काफी परेशान करते थे, लेकिन वह हमेशा विवाद से दूर रहकर अपना काम करता आ रहा था. उसने अपने भाइयों की पहले कभी पुलिस को शिकायत तक नहीं दी थी. अब उसकी उन्होंने हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- Palwal Crime News: व्यक्ति की हत्या कर शव आल्हापुर फ्लाईओवर के नीचे फेंका, पुरानी रंजिश का है मामला

कुलदीप अपने पीछे पत्नी, दो बेटी व एक बेटा छोड़ गया. उसकी बेटी व बेटा फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं. इस घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: हरियाणा में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हुआ है. मामला सोनीपत जिले के गोहाना हल्के के गांव कथूरा का है. जहां जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों ने अपने ही भाई के सिर में कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या (sonipat brother murder) कर दी. आरोप है कि मृतक के दो भाइयों, उनकी पत्नी व भतीजे ने पहले गाली-गलौज करके दंपति के साथ मारपीट की. इसके बाद एक भाई ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया.

इसकी सूचना मिलने के बाद बरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी शिकायत में गांव कथूरा निवासी संतोष ने बताया कि उसके पति कुलदीप (48) के तीन और भाई हैं. उनका जेठ बलजीत व देवर जगबीर के साथ जमीनी विवाद चला हुआ था. आरोप है कि वह काफी दिनों से उसके पति को परेशान करने के अलावा धमकी देते आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में युवक ने की आत्महत्या, पांच महीने पहले ही हुई थी शादी

इसी को लेकर रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे बलजीत, उसकी पत्नी बीरमति, जगबीर व उसकी पत्नी सुमन और बलजीत का बेटा सविन उनके घर पर आए. संतोष के अनुसार आते ही सुमन व बीरमति ने उसके साथ गाली-गलौज करके मारपीट शुरू कर दी. जब उसका पति कुलदीप उसे छुड़ाने लगा तो जगबीर ने अपने हाथ में ली कुल्हाड़ी से सीधा उसके सिर पर वार कर दिया. इससे कुलदीप नीचे गिर गया. इस पर उसका भाई अशोक व नीरज उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई बलजीत, जगबीर, बीरमति, सुमन और भतीजे सविन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

परिजनों के अनुसार कुलदीप पहले पीटीआई लगा था, लेकिन बाद में सरकार ने अन्य पीटीआई की भांति उसे भी बर्खास्त कर दिया था. फिलहाल वह खेतीबाड़ी का काम करता था. परिजनों का कहना है कि जमीन को लेकर उसके भाई ही उसे काफी परेशान करते थे, लेकिन वह हमेशा विवाद से दूर रहकर अपना काम करता आ रहा था. उसने अपने भाइयों की पहले कभी पुलिस को शिकायत तक नहीं दी थी. अब उसकी उन्होंने हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- Palwal Crime News: व्यक्ति की हत्या कर शव आल्हापुर फ्लाईओवर के नीचे फेंका, पुरानी रंजिश का है मामला

कुलदीप अपने पीछे पत्नी, दो बेटी व एक बेटा छोड़ गया. उसकी बेटी व बेटा फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं. इस घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.