सोनीपत: जिले में एक युवक को नहर में होली मनाना भारी पड़ गया और युवक की जान चली गई. मामला गांव ककरोई का है, जहां नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पांच से छह दोस्त होली मनाते हुए नहर में नहाने के लिए गए थे, लेकिन उसी दौरान एक युवक नहाते वक्त नहर में डूब गया और उसकी मौत हो गई.
मृतक युवक गौरव शर्मा सोनीपत के विकासपुरी का रहने वाला था और अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नहर पर गया था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- नारनौल दमकल विभाग को सुविधाओं का टोटा, जान पर खेल कर ड्यूटी करते हैं कर्मचारी
सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव ककरोई के पास एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई है. मृतक गौरव शर्मा अपने दोस्तों के साथ होली मनाते हुए नहर पर नहाने के लिए गया था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में ट्रक की कार से टक्कर, कार सवारों ने रोड जाम कर किया हंगामा