सोनीपत: खरखौदा में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अपराधियों और अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ा हुआ है. इसी के अन्तर्गत पुलिस ने रविवार को खरखौदा में अवैध हथियारों सहित एक व्यक्ति को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी अमरजीत पुत्र महेन्द्र निवासी सिसाना जिला सोनीपत का रहने वाला है.
मिली जानकारी के अनुसार थाना खरखौदा में नियुक्त उप निरीक्षक चांद सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों और असामाजिक तत्वों की खोज में गांव सिसाना की सीमा में मौजूद थे कि इन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया. जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान अमरजीत पुत्र महेन्द्र निवासी सिसाना के रूप में दी. तलाशी लेने पर इसके कब्जा से दो अवैध देशी पिस्तौल व एक जिन्दा कारतूस मिला.
ये भी पढ़ें- गन्नौर में संदिग्ध अवस्था में मिला एक 25 वर्षीय युवक का शव
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया है. आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुए बताया कि उसने इन अवैध हथियारों को अपने ही गांव के हरीश नाम के युवक से लिया था. जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है.