सोनीपत: गोहाना के गांव कथूरा में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई की सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या (sonipat brother murder) करने के मामले में बरोदा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जगबीर मृतक का छोटा भाई है. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है. बता दें कि, रविवार को गांव कथूरा में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों ने अपने ही भाई के सिर में कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी थी.
आरोप है कि मृतक के दो भाइयों, उनकी पत्नी व भतीजे ने पहले गाली-गलौज करके दंपति के साथ मारपीट की. इसके बाद एक भाई ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस को दी शिकायत में गांव कथूरा निवासी संतोष ने बताया था कि उसके पति कुलदीप (48) के तीन और भाई हैं. उनका जेठ बलजीत व देवर जगबीर के साथ जमीनी विवाद चला हुआ था. आरोप है कि वह काफी दिनों से उसके पति को परेशान करने के अलावा धमकी देते आ रहे थे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में रिश्तों का कत्ल! जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों ने की भाई की हत्या
इसी को लेकर रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे बलजीत, उसकी पत्नी बीरमति, जगबीर व उसकी पत्नी सुमन और बलजीत का बेटा सविन उनके घर पर आए. संतोष के अनुसार आते ही सुमन व बीरमति ने उसके साथ गाली-गलौज करके मारपीट शुरू कर दी. जब उसका पति कुलदीप उसे छुड़ाने लगा तो जगबीर ने अपने हाथ में ली कुल्हाड़ी से सीधा उसके सिर पर वार कर दिया. इससे कुलदीप नीचे गिर गया. इस पर उसका भाई अशोक व नीरज उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई बलजीत, जगबीर, बीरमति, सुमन और भतीजे सविन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी. अब पुलिस ने इस मामले में मृतक के छोटे भाई जगबीर को गिरफ्तार किया है. आारोपी ने पुलिस को बताया कि जमीन के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था. बरोदा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी से रिमांड अवधि में पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP