सोनीपत: नकली और मिलावटी शराब की बिक्री करने वालों पर सोनीपत में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. एसआईटी के साथ ही विभिन्न थानों की पांच टीमें शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने में जुटी हैं. टीम ने इस मामले में 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिले में 20 जगह से शराब पकड़ी जा चुकी है. जहरीली शराब के आठ व ठेकों से शराब के 259 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं शराब की दो फैक्ट्रियों को पकड़ा गया है. उसके बावजूद शराब फैक्ट्री चलाने वाला मुख्य आरोपित अभी पकड़ से बाहर है.
जहरीली शराब से जिले में 27 लोगों की मौत होने से प्रदेश में हड़कंप मचा है. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी ने अभी तक शराब सप्लाई करने के मुख्य आरोपित सतपाल बैंयापुर, सचिन कुमार, अमित राठी, शराब की होम डिलीवरी करने वाले हेमंत और रौनक, पवन कुमार और शराब के ठेके पर मिलावटी शराब की बिक्री कराने के साथ ही अवैध ठिकानों तक पहुंचाने के आरोपित सोनू और साहिल को गिरफ्तार किया है.
इनमें अलावा 25 अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर विभिन्न थानों में पूछताछ की जा रही है. गुमड़ गांव में जहरीली शराब की बिक्री करने वाले राजवीर ठेकेदार, अनिल उर्फ लीला, अजीत उर्फ जीता और विक्की से एसआइटी को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें- अब निगम चुनावों में ज्यादा रुपये खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार, राज्य निर्वाचन आयोग ने बढ़ाई खर्च की सीमा
वहीं शराब फैक्ट्री का मुख्य आरोपित मंदीप उर्फ सेठा और रमेश अभी तक फरार हैं. शराब बनाने के लिए कच्चा माल वही उपलब्ध कराते थे. उनकी गिरफ्तारी से ही पता चल सकेगा कि किस पदार्थ की मिलावट से शराब जहरीली हुई, जिससे कई लोगों की मौत हो गई. इनकी गिरफ्तार करने के लिए पांच टीम लगाई गई हैं.