सोनीपत: लंबे समय से बंद रहे जिले के बाजार अब धीरे-धीरे गुलजार हो रहे हैं. लॉकडाउन 4 के दूसरे दिन सोनीपत का जीवन पटरी पर लौटता दिखाई दिया. लोग बाजारों में खरीदारी करते दिखाई दिए.
लॉकडाउन 4 के पहले दिन मार्केट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के बीच बाजारों को खोलने पर विचार किया गया. जिसके बाद मंगलवार को बाजार खोल दिए गए. बाजारों में दुकानों को सप्ताह के अलग-अलग दिनों के हिसाब से खोला जा रहा है. इस दौरान जिला प्रशासन के सभी हिदायतों का पालन भी दुकानदारों को करना होगा.
ग्राहक और दुकानदार खुश
कपड़े की दुकान पर खरीदारी करने आई सोनिया ने बताया कि दो महीने बाद बाजार खुल रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बाजार खुलेंगे तभी देश की तरक्की होगी. वहीं दुकानदार सूरज ने बताया कि दुकान खुलने से कुछ कमाई की उम्मीद जगी है. हालांकि दुकानों में ग्राहक कम आ रहे हैं. सूरज ने बताया कि दुकान में आने से पहले ग्राहकों के हाथ सैनिटाइज कराए जाते हैं. उसके बाद ही ग्राहकों को दूकान के अंदर प्रवेश करने दिया जाता है.
लौट रही बाजारों में रौनक
लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रदेश के सभी 22 जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है. जिसके बाद से लोगों ने राहत की सांस ली है. रेड जोन से ऑरेंज जोन में प्रवेश कर चुके सोनीपत जिले में लोगों का जीवन सामान्य होता नजर आ रहा है. सोनीपत के प्रमुख बाजारों में रौनक लौटने लगी है. करीब दो महीने से घरों में बंद लोग अब घरों से बाहर निकल कर खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. हालांकि बाजारों में ग्राहकों की संख्या काफी कम है. लेकिन दुकानदारों की आजीविका शुरू हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: शराब घोटाले में SIT की जांच तेज, डिप्टी एक्साइज कमिश्नर कार्यालय में खंगाला रिकॉर्ड