ETV Bharat / state

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में नहीं लेडी डॉन का हाथ, बोली- काला जठेड़ी ने नहीं ली दुश्मन देश से मदद - राजू ठेहट हत्याकांड पर अनुराधा चौधरी

कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड पर लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (lady don anuradha chowdhary) ने प्रतिक्रिया दी है. अनुराधा ने साफ कि उनका इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है.

lady don anuradha chowdhary
lady don anuradha chowdhary
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 11:05 PM IST

सोनीपत: राजस्थान के सीकर में राजू ठेहट नाम के कुख्यात गैंगस्टर की हरियाणा के रहने वाले चार युवकों ने गोलियों से भूनकर हत्या (gangster raju thehat murder case) कर दी. इस हत्याकांड में लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (lady don anuradha chowdhary) का नाम सामने आ रहा है. अब अनुराधा चौधरी इस हत्याकांड पर प्रतिक्रिया दी है.

अनुराधा ने साफ मना किया है कि उसने इस हत्याकांड को अंजाम (anuradha chowdhary on gangster raju thehat murder) नहीं दिया है, उन्होंने कहा कि मीडिया अनुराधा चौधरी का नाम इसमें लेकर आ रहा है, क्योंकि हर कोई महिला गैंगस्टर के बारे में सुनना चाहता है और देखना चाहता है, अभी तक पुलिस की तरफ से कोई भी मेरा नाम नहीं ले रहा है. अगर मेरा नाम सामने आया तो विभाग मेरे से पूछताछ करेगा.

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में नहीं लेडी डॉन का हाथ, बोली- काला जठेड़ी ने नहीं ली दुश्मन देश से मदद

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर राजू ठेहट को लगी थी 25 गोलियां, 6 घंटे तक चला पोस्टमार्टम...पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

उन्होंने कहा कि संदीप के साथ संपर्क में आने के बाद उन्होंने और संदीप ने तय किया था कि वो इस क्राइम की दुनिया को छोड़ देंगे. जेल में जाने के बाद संदीप ने ना तो किसी की मौत की साजिश रची है और ना ही कोई अपराध किया है. उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हमारा कोई भी हाथ नहीं है. पाकिस्तान से हथियारों की सप्लाई और फंडिंग मामले पर अनुराधा ने स्पष्ट किया कि संदीप जठेड़ी ये पसंद नहीं करते कि दुश्मन से कोई भी मदद ली जाए, ना तो संदीप ने और ना ही उनके साथ केस में जुड़े लोगों ने इस तरह विदेशों से कोई मदद ली.

सोनीपत: राजस्थान के सीकर में राजू ठेहट नाम के कुख्यात गैंगस्टर की हरियाणा के रहने वाले चार युवकों ने गोलियों से भूनकर हत्या (gangster raju thehat murder case) कर दी. इस हत्याकांड में लेडी डॉन अनुराधा चौधरी (lady don anuradha chowdhary) का नाम सामने आ रहा है. अब अनुराधा चौधरी इस हत्याकांड पर प्रतिक्रिया दी है.

अनुराधा ने साफ मना किया है कि उसने इस हत्याकांड को अंजाम (anuradha chowdhary on gangster raju thehat murder) नहीं दिया है, उन्होंने कहा कि मीडिया अनुराधा चौधरी का नाम इसमें लेकर आ रहा है, क्योंकि हर कोई महिला गैंगस्टर के बारे में सुनना चाहता है और देखना चाहता है, अभी तक पुलिस की तरफ से कोई भी मेरा नाम नहीं ले रहा है. अगर मेरा नाम सामने आया तो विभाग मेरे से पूछताछ करेगा.

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में नहीं लेडी डॉन का हाथ, बोली- काला जठेड़ी ने नहीं ली दुश्मन देश से मदद

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर राजू ठेहट को लगी थी 25 गोलियां, 6 घंटे तक चला पोस्टमार्टम...पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

उन्होंने कहा कि संदीप के साथ संपर्क में आने के बाद उन्होंने और संदीप ने तय किया था कि वो इस क्राइम की दुनिया को छोड़ देंगे. जेल में जाने के बाद संदीप ने ना तो किसी की मौत की साजिश रची है और ना ही कोई अपराध किया है. उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हमारा कोई भी हाथ नहीं है. पाकिस्तान से हथियारों की सप्लाई और फंडिंग मामले पर अनुराधा ने स्पष्ट किया कि संदीप जठेड़ी ये पसंद नहीं करते कि दुश्मन से कोई भी मदद ली जाए, ना तो संदीप ने और ना ही उनके साथ केस में जुड़े लोगों ने इस तरह विदेशों से कोई मदद ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.