सोनीपत: गन्नौर में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक युवक का हाथ कट गया था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने के कई चक्कर लगाए थे, सुनवाई न होने पर परिजनों ने गृह मंत्री अनिल विज से न्याय की गुहार लगाई थी. इस पीड़ित युवक श्रमिक के समर्थन में लेबर यूनियन भी सामने आई है.
पीड़ित श्रमिक को लेबर यूनियन ने दिया समर्थन
लेबर यूनियन की तरफ से कहा गया है कि श्रमिक को न्याय दिलाने के वे आंदोलन करेंगे. इस मामले में यूनियन ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. लेबर यूनियन के प्रधान सुमित अत्री ने कहा कि पीड़ित श्रमिक को न्याय दिलाने के लिए एसोसिएशन कोई भी आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी.
आंदोलन कर न्याय देने की तैयारी
उन्होंने कहा कि श्रमिक को न्याय दिलाने के लिए उन्हें राज्य स्तरीय यूनियनों का सहयोग भी लेना पड़ा तो वे उसके लिए भी तैयार है. अत्री ने कहा कि फैक्ट्री संचालक लेबर को यूज करते है और जब कोई हादसा होता है तो ये कहकर पल्ला झाड़ लेते है कि ये ठेकेदार का आदमी है. ये लेबर यूनियन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी.
फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से कटा था श्रमिक का हाथ
बता दे कि शहर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फेस 3 स्थित इलैक्ट्रिकल फैक्ट्री में मशीन पर काम करते समय एक 20 वर्षीय श्रमिक की हथेली मशीन में फंस कर बुरी तरह से चोटिल हो गई. इलाज के दौरान श्रमिक की हथेली को डाक्टरों को काटना पड़ा था. पहले फैक्ट्री प्रबंधन ने श्रमिक का इलाज करवाया गया, लेकिन बाद में फैक्ट्री के अधिकारियों ने श्रमिक का इलाज करवाने से मना कर दिया.
मां ने लगाई थी अनिल विज से न्याय की गुहार
अब घायल श्रमिक के परिजन फैक्ट्री संचालक और प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए थाना बड़ी के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. इससे तंग आकर घायल श्रमिक की मां ने गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत देकर फैक्ट्री संचालक और प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की गुहार लगाई है.
पुलिस का दिखा नकारात्मक रवैया
पीड़ित की मां ने बताया कि जब उसके बेटे का ऑपरेशन दिल्ली के ईएसआई डिस्पेंसरी सेक्टर 15 रोहिणी में हो रहा था. उसी समय पुलिस वालों ने उसके बेटे का अंगूठा कागजातों पर लगवा लिया और लिख दिया कि वो कोई कार्रवाई नहीं चाहता है. जिस वजह से पुलिस कर्मियों ने भी इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की.
ये भी पढ़ें- फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से युवक का कटा हाथ, मां ने अनिल विज से लगाई न्याय की गुहार
पुलिस ने दी मामले में सफाई
फैक्ट्री के अधिकारी का कहना है कि उनका बेटा ठेकेदार के माध्यम से कंपनी में लगा था. इस मामले में उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती है. पुलिस में सुनवाई न होने पर मां ने न्याय के लिए अनिल विज से गुहार लगाई है. इस मामले में पुलिस अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि परिजन इस मामले में उनसे मिल सकते हैं, जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी.