सोनीपत: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं गन्नौर से पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने पिछले वादे पूरे नहीं किए और इस बार के घोषणा पत्र में एक भी वादा नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के मंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष का हार जाना इस बात का संदेश है. जनता ने बीजेपी को पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया है.
बीजेपी विपक्षी विधायक के क्षेत्र की उपेक्षा करती है- शर्मा
पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा ने कहा कि बीजेपी का नारा है कि सबका साथ सबका विकास, लेकिन जहां कांग्रेस और विपक्ष के विधायक हैं, उनके क्षेत्र की उपेक्षा की जाती है. उन्होंने हरियाणा एक हरियाणवी एक नारे का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने अगर इस बार कांग्रेस के विधायक वाले इलाकों की उपेक्षा की तो हम बीजेपी की ईंट से ईंट बजा देंगे.
64 फीसदी वोट बीजेपी के खिलाफ- शर्मा
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को हरियाणा में राज करने का मेंडेड नहीं मिला है. बीजेपी 75 पार के बात करती थी लेकिन 40 पार भी नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि 64 फीसदी वोट हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ पड़े हैं.
मीडिया की मेहरबानी से बीजेपी की सरकार बनी- शर्मा
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले 75 पार के नारे का बढ़ चढ़ कर प्रचार किया. सर्वे में बीजेपी को 75 से 83 सीटे दी गई. जिससे जनता को ये लगा कि फिर से बीजेपी के सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि इसके वजह से बीजेपी को 10 से 15 फीसदी वोट ज्यादा मिले हैं. उन्होंने कहा मीडिया की मेहरबानी से बीजेपी की सरकार बनी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. उन्होंने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी ने देश की व्यापार की कमर तोड़ दी है और आज देश आर्थिक मंदी की दौर से गुजर रहा है.
व्यापारियों और किसानों की जेबें खाली- शर्मा
उन्होंने कहा कि आज व्यापारियों और किसानों की जेबे खाली हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि देश की 71% अर्थव्यवस्था किसानों और खेती पर टिकी होती है. उनकी जेब में पैसा ना होना भी देश की आर्थिक दयनीय स्थिति को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी देश में एक आइटम बम की तरह सामने आएगा उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
बीजेपी के मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष हारे- शर्मा
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंत्रियों का हारना और प्रदेश अध्यक्ष का हारना साफ-साफ दर्शाता है कि प्रदेश की जनता बीजेपी को पूरी तरह से नकार चुकी है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आज सोनीपत के स्थानीय पीडब्लूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला का बयान, 'अयोध्या फैसले के चलते नहीं किया गया कैबिनेट विस्तार'