सोनीपत: हत्या और यौन शोषण के मामले में जेल में बंद बाबा राम रहीम ने पैरोल की अर्जी दी थी. बाबा राम रहीम की पैरोल की अर्जी को लेकर बहुत विवाद हुआ था जिसके बाद बाबा राम रहीम ने पैरोल की अर्जी वापस ले ली थी.
वहीं जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बाबा राम रहीम की अर्जी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चाहे आम आदमी हो या चाहे राम रहीम हो, ऐसे सभी लोगों को पैरोल लेने का अधिकार है जिनका जेल के अंदर आचार और व्यवहार अच्छा रहा हो. बाबा राम रहीम का जेल में व्यवहार सही पाया गया. जेल मंत्री ने कहा कि जेल प्रशासन और जिला प्रशासन की रिपोर्ट आने से पहले राम रहीम ने अपनी अर्जी वापस ले ली थी.
ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ को तोहफा, 23 करोड़ की लागत से बस अड्डा बनकर तैयार
गौरतलब है कि बाबा राम रहीम की पैरोल की अर्जी को लेकर बीजेपी सरकार को विपक्ष लगातार घेर रहा था. वहीं सरकार बाबा राम रहीम के आचरण को सही बताती रही है. वहीं जेल मंत्री ने कहा है कि एक साल बाद पैरोल लेने का अधिकार सभी को है.