सोनीपत: फरीदाबाद में गोली मारकर छात्रा निकिता की हत्या के बाद खरखौदा के लोगों में जबरदस्त रोष है. इस घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने बुधवार को रोष व्यक्त करते हुए सीएम खट्टर के नाम नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश को ज्ञापन सौंपा.
इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि युवती की गोली मारकर हत्या करने के मामले में वो मांग करते हैं कि इन हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए. किसी भी स्तर पर अगर महिलाओं के साथ अपराध होता है. तो अपराधी को फांसी दी जाए. तभी समाज में संदेश जाएगा कि महिलाओं के साथ की जाने वाली गलत हरकत का क्या अंजाम हो सकता है.
इसके साथ ही युवाओं ने तहसीलदार के माध्यम से सीएम खट्टर से मांग की कि लड़कियों को अपने साथ घर से बाहर जाते समय हथियार रखने की इजाजत भी दी जाए. ताकि लड़कियां अपनी रक्षा स्वयं कर सकें.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.
जानकारी के मुताबिक आरोपी तौसीफ का परिवार काफी दबंग है. तौसीफ नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का चचेरा भाई है. आफताब अहमद कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे चुके हैं.
वहीं कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के पिता खुर्शीद अहमद हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री रह चुके हैं. आरोपी तौसीफ के दादा पूर्व विधायक कबीर अहमद हैं. वहीं तौसीफ का सगा चाचा जावेद अहमद है. इस बार सोहना विधानसभा से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन हार गए.
ये भी पढ़ें: निकिता हत्याकांड में लव-जिहाद के एंगल से भी जांच करेगी SIT- अनिल विज