सोनीपत: खरखौदा में नकली शराब बनाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहित कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके चलते आरोपी को खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
क्या है खरखौदा नकली शराब मामला?
दरअसल 4 नवंबर को जहरीली शराब बनाने के मामले में खरखौदा पुलिस कार्रवाई करते हुए एक मकान में छापा मारा. इस छापेमारी में पुलिस ने एक आरोपी अंकित को मकान से गिरफ्तार कर लिया.
ये आरोपी उस मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का संचालन करता था. पुलिस ने उस घर से भारी मात्रा में नकली शराब और नकली होलोग्राम इत्यादी मिले थे. खरखौदा पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर जब पूछताच की, तो आरोपी ने इस नकली शराब बनाने की फैक्ट्री के मास्टरमाइंड के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहित नाम के इस युवक को गिरफ्तार कर लिया. ये युवक ही शराब बनाकर बाजार में सप्लाई करता था.
ये भी पढ़ें:खरखौदा में नकली शराब बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जेल भेजने से पहले जब पुलिस ने इसका कोरोना टेस्ट कराया है. तो इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद आरोपी को पुलिस सुरक्षा में खानपुर कलां मेडिकल अस्पताल में भर्ती करा दिया है.