सोनीपत: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खरखौदा के गोरड गांव की चौपाल में किसानों के साथ ग्रामीणों ने भी काला दिवस मनाया. सभी लोगों ने काले झंडे फहराकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर काला दिवस मनाया. इस मौके पर गोरड गांव से रतिराम नंबरदार की अगुवाई में करीब 60 से 70 ग्रामीण एकत्रित हुए.
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि ये काला दिवस किसानों की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ मनाया जा रहा है. आज से सात साल पहले इसी दिन नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली थी. उस वक्त मोदी जी ने किसानों की आय दोगुनी करने का नारा दिया था, लेकिन इन सात सालों में किसानों की आत्महत्या की घटनाएं दोगुना हो गई हैं. केंद्र सरकार ने सैकड़ों किसान विरोधी फैसले लिए हैं. जिसकी वजह से किसान मरने को मजबूर हो रहे हैं.
ये भी पढ़िए: काला दिवस: सांसद धर्मबीर सिंह के गांव में किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
किसान नेता ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ नौकरी युवाओं को मिलेगी, लेकिन पिछले समय में लगभग 12 करोड़ नौकरी खत्म हो गई है. मोदी सरकार ने कहीं हमारे आपसी भाईचारे को खत्म करने का काम किया है तो कहीं हिंन्दू मुस्लिम के नाम पर बांटने का काम किया है.
ये भी पढ़िए: यूथ कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, किसानों के समर्थन में अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन