सोनीपतः खरखौदा से कांग्रेसी विधायक जयवीर सिंह वाल्मीकि एक बार फिर हरियाणा के कुंडली बॉर्डर पर डटे किसानों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को शर्म आनी चाहिए जो अन्नदाता को इतना परेशान किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि भारत देश के अन्नदाता पिछले लगभग 10 दिनों से केंद्र द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. क्या केंद्र सरकार को दिखाई नहीं देता कि किसानों को कितनी परेशानी हो रही है.
'किसानों की मांगे माने सरकार'
किसानों के बीच पहुंचे खरखौदा विधायक जयवीर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि धरती पुत्र अपनी जायज मांगों को लेकर बॉर्डर पर बैठा है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों से मुंह फेर कर बैठी है. किसानों की मांग है कि इस काले कानून को जल्द से जल्द खत्म किया जाए तो ऐसे में सरकार को भी सुध लेनी चाहिए और किसानों की मांगों को मानना चाहिए.
'डूब मरना चाहिए मंत्री को'
वहीं विधायक ने कृषि मंत्री जेपी दलाल पर भी तंज कसा है. विधायक ने कहा कि ऐसे मंत्री को डूब के मर जाना चाहिए जो किसानों को ये बोलते हैं कि भारत के किसान चीन और पाकिस्तान की सय से यहां बॉर्डर पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को ये सोचना चाहिए कि एक किसान ही है जो पूरा साल मेहनत करके पूरे देश का पेट भरता है और बड़े ही दुख की बात है जो किसान सब का पेट भरता है आज वो अपनी मांग मनवाने के लिए परिवार छोड़कर सड़कों पर बैठा है.
ये भी पढ़ेंः सिंघु बॉर्डर पहुंचे सिंगर दिलजीत दोसांझ, कहा- किसानों की मांगें माने सरकार
कृषि मंत्री का बयान
बता दें हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि किसान का नाम आगे करके बहुत सारे लोग हैं, जो सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी ताकतें खासकर चीन और पाकिस्तान किसानों को समर्थन दे रहे हैं.