सोनीपत: अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. खरखौदा में 55 मुकदमों की 33,500 शराब की पेटियों को आबकारी विभाग ने नष्ट कर दिया है. करीब 26 दिनों में इन शराब की बोतलों को नष्ट किया गया.
जब्त शराब को प्रशासन ने किया नष्ट
बता दें कि खरखौदा के रोहतक मार्ग पर बुधवार को कोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी की देखरेख में शराब को बुलडोजर व जेसीबी से घुमाकर नष्ट किया गया. इस दौरान थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह, तहसीलदार अनिल कुमार, नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश, आबकारी निरीक्षक अशोक मलिक की निगरानी में इस करवाई को अंजाम दिया गया.
साढे 33 हजार शराब की थी पेटियां
थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि खरखौदा रोहतक रोड नगरपालिका की जमीन पर की गई इस करवाई में 9,300 से ज्यादा शराब की पेटियों को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले 26 दिनों से ये करवाई चली आ रही थी, जिसके तहत साढे 33 हजार शराब की पेटियों को नष्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें- चोरी-छिपे बेच रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने छापेमारी कर दो को किया गिरफ्तार
इन शराब की पेटियों के उपर पर जेसीबी और बुलडोजर चलाई गई. इस दौरान जेसीबी मंगा कर शराब की पेटियों को मैदान में फैलाया गया, जिस पर रोड रोलर मंगवा कर शराब को नष्ट किया. गौरतलब है कि न्यायालय के आदेश पर शराब को नष्ट करने की कार्रवाई को शुरू किया गया था. शराब काफी मात्रा में होने के चलते इस कार्रवाई में समय लगा. गठित कमेटी की देखरेख में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.