ETV Bharat / state

खरखौदा पुलिस ने करीब 34 हजार शराब की पेटियों पर रोलर चलाकर किया नष्ट

सोनीपत के खरखौदा में 55 मुकदमों जब्त की गई करीब साढे 33 हजार से ज्यादा शराब की पेटियों को नष्ट कर दिया गया है. इन पेटियों के रोलर और जेसीबी चलाकर खत्म किया गया है. इनको नष्ट करने में 26 दिनों का समय लगा.

Kharkhoda administration destroyed Seized liquor
Kharkhoda administration destroyed Seized liquor
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 3:52 PM IST

सोनीपत: अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. खरखौदा में 55 मुकदमों की 33,500 शराब की पेटियों को आबकारी विभाग ने नष्ट कर दिया है. करीब 26 दिनों में इन शराब की बोतलों को नष्ट किया गया.

जब्त शराब को प्रशासन ने किया नष्ट

बता दें कि खरखौदा के रोहतक मार्ग पर बुधवार को कोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी की देखरेख में शराब को बुलडोजर व जेसीबी से घुमाकर नष्ट किया गया. इस दौरान थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह, तहसीलदार अनिल कुमार, नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश, आबकारी निरीक्षक अशोक मलिक की निगरानी में इस करवाई को अंजाम दिया गया.

साढे 33 हजार शराब की थी पेटियां

थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि खरखौदा रोहतक रोड नगरपालिका की जमीन पर की गई इस करवाई में 9,300 से ज्यादा शराब की पेटियों को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले 26 दिनों से ये करवाई चली आ रही थी, जिसके तहत साढे 33 हजार शराब की पेटियों को नष्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें- चोरी-छिपे बेच रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने छापेमारी कर दो को किया गिरफ्तार

इन शराब की पेटियों के उपर पर जेसीबी और बुलडोजर चलाई गई. इस दौरान जेसीबी मंगा कर शराब की पेटियों को मैदान में फैलाया गया, जिस पर रोड रोलर मंगवा कर शराब को नष्ट किया. गौरतलब है कि न्यायालय के आदेश पर शराब को नष्ट करने की कार्रवाई को शुरू किया गया था. शराब काफी मात्रा में होने के चलते इस कार्रवाई में समय लगा. गठित कमेटी की देखरेख में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

सोनीपत: अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. खरखौदा में 55 मुकदमों की 33,500 शराब की पेटियों को आबकारी विभाग ने नष्ट कर दिया है. करीब 26 दिनों में इन शराब की बोतलों को नष्ट किया गया.

जब्त शराब को प्रशासन ने किया नष्ट

बता दें कि खरखौदा के रोहतक मार्ग पर बुधवार को कोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी की देखरेख में शराब को बुलडोजर व जेसीबी से घुमाकर नष्ट किया गया. इस दौरान थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह, तहसीलदार अनिल कुमार, नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश, आबकारी निरीक्षक अशोक मलिक की निगरानी में इस करवाई को अंजाम दिया गया.

साढे 33 हजार शराब की थी पेटियां

थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि खरखौदा रोहतक रोड नगरपालिका की जमीन पर की गई इस करवाई में 9,300 से ज्यादा शराब की पेटियों को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले 26 दिनों से ये करवाई चली आ रही थी, जिसके तहत साढे 33 हजार शराब की पेटियों को नष्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें- चोरी-छिपे बेच रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने छापेमारी कर दो को किया गिरफ्तार

इन शराब की पेटियों के उपर पर जेसीबी और बुलडोजर चलाई गई. इस दौरान जेसीबी मंगा कर शराब की पेटियों को मैदान में फैलाया गया, जिस पर रोड रोलर मंगवा कर शराब को नष्ट किया. गौरतलब है कि न्यायालय के आदेश पर शराब को नष्ट करने की कार्रवाई को शुरू किया गया था. शराब काफी मात्रा में होने के चलते इस कार्रवाई में समय लगा. गठित कमेटी की देखरेख में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.