सोनीपत: कोरोना एक ऐसी महामारी जिसका बचाव सिर्फ घर रहने से हो सकता है. सोनीपत के खरखौदा उपमण्डल प्रशासन आमजन को कोरोना से बचाने के लिए लगातार कोशिश रहा है. इसी कड़ी में खरखौदा उपमंडल के स्वास्थ्य विभाग ने 500 लोगों को क्वांरटीन किया है.
आपको बता दें कि ख़रखौदा से कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. नितिन फलस्वाल व उनकी टीम ने अब एहतियात के तौर पर सिसाना 1 में गुरुग्राम से लौटे राकेश पुत्र सत्यप्रकाश को उसके घर पर ही क्वारंटीन किया है ताकी बाहर से आने की वजह से अगर उसमें संक्रमण होगा तो परिवार के दूसरे सदस्यों को उस संक्रमण से बचाया जा सके.
डॉ. फलस्वाल का कहना है कि अब तक ख़रखौदा उपमण्डल में करीब 80 परिवारों को क्वारंटीन किया गया है जिससे कोरोना से बढ़ने वाले जोखिम को निम्नतम स्तर पर रखा जा सके. अब तक जिन 80 परिवारों को क्वारंटीन किया गया है उनमें लगभग 500 लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः फूल की खेती बर्बाद, अकेले जींद को 50 लाख से ज्यादा का नुकसान