सोनीपत: कोरोना महामारी के चलते सरकार के आदेशों की सख्ती से पालना करने के लिए खरखौदा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व रोहणा गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएसपी खरखौदा हरेंद्र कुमार, उपमण्डल अधिकारी स्वेता सुहाग व ड्यूटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने खरखौदा के विभिन्न वार्ड पार्षदों व मुस्लिम समुदाए के लोगों की मीटिंग ली.
इस बैठक में बताया गया कि सभी लोग आपसी भाईचारा बनाए रखें और कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने के लिए अपने घरों से न निकलें. मीटिंग में आमजन को समझाया गया कि एकजुट होकर ही इस बीमारी से लड़ा जा सकता है. हम सौभाग्यशाली हैं कि खरखौदा में अभी तक एक भी केस कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है.
डीएसपी खरखौदा हरेंद्र कुमार ने बताया कि ये पहली लड़ाई है जिसे हम घर पर रहकर लड़ रहे हैं. हम सब को अपने अपने घर पर रहकर कोरोना जैसी बीमारी से लड़ सकते है और फिर हमारी जीत निश्चित है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त