सोनीपत: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार बनी सरकार के बनने पर हलके के कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया.
इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन सहित वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचे. इस दौरान कविता जैन ने कहा कि बीजेपी ने लोगों से जो वादे किए हैं उन्हें पूरा कर प्रेदेश का विकास किया जाएगा.
कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया
समारोह में जिलेभर से काफी संख्या में लोग पहुंचे. पूर्व कैबिनट मंत्री ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार प्रदेश के लोगों के हितों को ध्यान रखकर विकास करेगी और गठबंधन की सरकार मजबूत सरकार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के जो लोग चुनाव हारकर सरकार से बाहर हैं वे भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. कविता जैन ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत करके मनहर लाल खट्टर की सरकार बनाई है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ने के लिए ये आयोजन किया गया है. कविता जैन ने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम का तहत बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन हुआ है. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी और जेजेपी की सरकार पूरे पांच साल चलेगी और प्रदेश का विकास करेगी.
सोनीपत विधानसभा का चुनाव हारीं
आपको बता दें कि कविता जैन पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री थी. लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में वो सोनीपत सीट कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार से हार गईं. याद रहे कि कविता जैन ने 10 साल पहले सोनीपत विधानसभा सीट को कांग्रेस से छीना था. साल 2009 में बीजेपी की कविता जैन ने कांग्रेस के अनिल ठक्कर को हराया था. साल 2014 में कविता जैन ने कांग्रेस के देवराज दीवान को हराया, जिससे प्रदेश सरकार में कविता जैन अकेली महिला मंत्री बनाई गईं. लेकिन कविता जैन 2019 का चुनाव हार गईं.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में निर्मम हत्या, पहले शराब पिलाई फिर तेजधार हथियार से हत्या कर कुत्ते से नुचवाया