सोनीपत: गोहाना के देवीपुरा कॉलोनी में कई वर्षों से कश्यप समाज की चौपाल टूटी हुई थी. जिसका शिलान्यास शनिवार को गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने किया. करीबन ₹40 लाख की लागत से कश्यप समाज की धर्मशाला बनेगी.
गोहाना में 40 लाख रुपये की लागत से बनेगी कश्यप समाज की चौपाल - गोहाना में कश्यप समाज की चौपाल
इस चौपाल के लिए पहले 11 लाख रुपये आ चुके हैं. ₹3लाख 20 हजार और आए हैं. जैसे काम और आगे बढ़ेगा पेमेंट और भी आ जाएगी. लंबे समय से डिमांड होते हुए कश्यप समाज की चौपाल का निर्माण कराया जा रहा है.
Kashyap community will become the chaupal
सोनीपत: गोहाना के देवीपुरा कॉलोनी में कई वर्षों से कश्यप समाज की चौपाल टूटी हुई थी. जिसका शिलान्यास शनिवार को गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने किया. करीबन ₹40 लाख की लागत से कश्यप समाज की धर्मशाला बनेगी.
Last Updated : Feb 15, 2020, 5:05 PM IST