सोनीपत: बरोदा उपचुनाव में डॉ. कपूर नरवाल ने निर्दलीय पर्चा भरा है. उनका कहना है वो कांग्रेस की गुटबाजी का शिकार हुए हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए कपूर नरवाल ने कहा कि वो कांग्रेस में राजनीति का शिकार हुए हैं. उन्हें मोहरा बनाया गया था. कपूर नरवाल ने कहा कि वो आने वाले कुछ दिनों में पंचायत भी करेंगे और इसको लेकर चर्चा करेंगे.
क्या कांग्रेस ने उनको धोखा दिया. इस सवाल के जवाब में कपूर नरवाल ने कहा कि वो स्टेट लेवल रानजीति और गुटबाजी का शिकार हुए हैं. उन्होंने ही मेरे साथ धोखा किया है. उन्होंने ये भी कहा कि वो निर्दलीय पंचायत के फैसले के बाद लड़ रहे हैं. हाजारों लोगों ने अपना समर्थन मुझे दिया है, इसलिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव में इंदुराज नरवाल को ही क्यों दिया कांग्रेस ने टिकट?
कूपर नरवाल ने कहा कि उनकी किसी भी पार्टी से कोई टक्कर नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही बेकार पार्टियां हैं. नरवाल ने कहा कि वो किसी से भी टक्कर नहीं मानते. बता दें कि डॉ. कपूर नरवाल को महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अपना समर्थन दिया है. इसको लेकर जब कपूर नरवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो मेरे पुराने साथी हैं.
डॉ. कपूर नरवाल ने कहा कि बरोदा की जनता से मैं हाथ जोड़कर यही कहना चाहता हूं कि वो 3 नवंबर को भारी संख्या में मतदान करें और मुझे विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करें.