सोनीपत: बरोदा विधानसभा में कुछ समय बाद उपचुनाव होना हैं. हालांकि अभी उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी अभी से चुनावी मैदान में उतर गई है. पिछले कुछ समय से सीएम से लेकर हरियाणा कैबिनेट के मंत्री तक बरोदा विधानसभा में लगातार दौरे कर रहे हैं. हालांकि कुछ और बहाना बनाकर मंत्री आते हैं और बरोदा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को वोट देने की बात करते हैं.
बरोदा विधानसभा में राज्य मंत्री कमलेश ढांडा 2 गांव के दौरे पर रहीं, जिसमें ईसापुर खेड़ी से होते हुए वो मदीना गांव पहुंची. वहां पर लोगों से मिली. इससे 4 दिन पहले खेल मंत्री संदीप सिंह भी 5 से 6 गांव के खेल स्टेडियम में जाकर खिलाड़ियों से बातचीत कर चुके हैं. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री भी बरोदा विधानसभा के 4 गांवों का दौरा करके जा चुके हैं. हालांकि सभी मंत्रियों का कहना है कि वो उनका रूटीन में मिलना जुलना है.
ये भी पढ़िए: खेल मंत्री संदीप सिंह ने किया बरोदा विधानसभा का दौरा, खिलाड़ियों से की मुलाकात
बरोदा दौरे पर पहुंची कमलेश ढांडा ने कहा कि ये कोई चुनावी दौरा नहीं है. वो यहां अपनी रिश्तेदारी में मिलने आई थीं. उन्होंने कहा कि वो मदीना गांव की जनता का उन्हें वोट देने के लिए धन्यवाद करने आई थी.