सोनीपत: हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी सेल लगातार लिंग जांच और भ्रूण हत्या करने वालों पर शिकंजा कस रही है. कैथल स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने सोनीपत के एक निजी अस्पताल में कार्यरत एक महिला कर्मचारी रीना उसके साथी अनिल और संजीवन अल्ट्रासाउंड केंद्र में कार्यरत बिट्टू नाम के एक शख्स को लिंग जांच के आरोप में पकड़ा है.
पकड़े गये इन सभी आरोपियों के पास से 50 हजार रुपए की वो राशि भी बरामद की गई है जो कि स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी ग्राहक को इनको देने के लिए दी थी. कैथल स्वास्थ्य विभाग की टीम के इस रेड की जानकारी देते हुए सोनीपत स्वास्थ्य विभाग में पीएनडीटी टीम के अधिकारी डॉक्टर सुभाष ने बताया कि कैथल स्वास्थ्य विभाग की टीम को काफी लंबे समय से यह सूचना मिल रही थी कि सोनीपत में कोई महिला लिंग जांच करवाती है.
इसके बाद अपनी योजना के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम यहां पर पहुंची और उस महिला से संपर्क किया गया. उसके बाद उन्होंने एक फर्जी ग्राहक बनाकर महिला के पास भेजा तो महिला ने उसे हॉस्पिटल से अल्ट्रासाउंड का पर्चा बनाकर दे दिया. इसके बाद वो गीता भवन चौक पर स्थित संजीवन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंची और अल्ट्रासाउंड करवाया. जिसके बाद फर्जी ग्राहक ने उसे वो राशि सौंप दी. कैथल स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने तुरंत उसे और उसके साथी, जो कि उसी अस्पताल में कार्यरत था और संजीवन अल्ट्रासाउंड केंद्र पर कार्यरत शख्स को रंगे हाथ पकड़ लिया.
आरोपियों को पकड़ने के बाद कैथल स्वास्थ्य विभाग की टाम ने आरोपियों को सोनीपत पुलिस को सौंप दिया. इस कार्रवाई के बाद सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम अब संजीवन अल्ट्रासाउंड केंद्र की छानबीन में जुटी है. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से सोनीपत में हड़कंप का माहौल है. अब सोनीपत स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सोनीपत पुलिस भी इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, गर्भपात की अवैध दवा और किट बेचने वाला मेडिकल संचालक गिरफ्तार