सोनीपत: बरोदा उपचुनाव सितंबर के महीने में होना है. सभी पार्टियों के नेता प्रचार के लिए बरोदा विधानसभा पहुंच रहे हैं और अपनी-अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बरोदा हलके के 4 गांवों का दौरा किया.
शामडी गांव पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अगर बरोदा की जनता बीजेपी को जिताती है तो सरकार में बरोदा की जनता का भी हिस्सा हो जाएगा. कांग्रेस के पहले 31 विधायक थे जो घटकर 30 हो गए हैं. जीतने के बाद 31 हो जाएंगे, लेकिन बरोदा विधानसभा की जनता के पास आना-जाना कुछ नहीं रहेगा. अगर भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार जीतने के बाद काम अच्छा नहीं लगे तो 12 साल के बाद चुनाव नहीं होंगे. 5 साल बाद फिर देख लेना.
'नुकसान थारा भी और म्हारा भी'
जेपी दलाल ने हरियाणवी में आगे कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव नहीं जीतती तो इससे नुकसान थारा भी होगा और म्हारा भी, इसलिए एक बार बीजेपी को मौका जरूर दें. ताकि सरकार में बरोदा की भी हिस्सेदारी हो जाए. जिस तरह से हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने संबोधन में कहा कि नुकसान तुम्हारा भी होगा और नुकसान हमारा भी. इसी तरह का बयान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी म्हारा गांव में दे चुके हैं. जिसे लेकर विपक्ष ने कई सवाल किए थे.
ये भी पढ़िए: बरोदा की जनता को धमका कर वोट मांग कर रहे हैं सीएम- सुरजेवाला