सोनीपत: एसवाईएल पानी को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की बैठक पर अभय सिंह चौटाला ने निशाना साधा है. इस पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पलटवार किया है. जेपी दलाल ने कहा है कि अभय सिंह चौटाला तो रास्ता रोकने में एक्सपर्ट हैं. 4 साल पहले भी रोका था, लेकिन पानी नहीं मिला. कृषि मंत्री ने कहा कि सभी पार्टियों को एक साथ आना पड़ेगा, क्योंकि ये हरियाणा के किसानों का सवाल है.
'एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है'
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एसवाईएल विवाद पर कहा कि फैसला हमारे हक में आया हुआ है. अब हरियाणा सरकार को ये देखना है कि कौन सी एजेंसी जल्द नहर को बना सकती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश आए हैं कि नहर तो बननी है. आप बैठकर फैसला निकाल सकत हैं तो ठीक है, नहीं तो आने वाली अगली तारीख पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला देगा.
गौरतलब है कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि अभय सिंह चौटाला तो रास्ता रोकने में एक्सपर्ट हैं. अगर रास्ता रोकने से पानी मिलता है तो पंजाब बॉर्डर पर जाकर रास्ता रोक सकते हैं. उन्होंने 4 साल पहले भी रास्ता रोका था. मैं तो कहता हूं कि एसवाईएल को बनाने में हर पार्टी को साथ आना चाहिए. इसमें सभी हरियाणा वासियों का फायदा है.
SYL मामले में हरियाणा-पंजाब के बीच हुई बैठक
बता दें कि एसवाईएल मामले पर हरियाणा सरकार की ओर से केंद्र सरकार को लिखे पत्र के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बैठक हुई. इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय जल शक्ति मंतीर गजेंद्र सिंह शेखावत भी जुड़े.
इस बैठक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि दोनों राज्यों की बैठक कराकर हल निकालें. जिसके बाद केंद्र की ओर से पंजाब सरकार को पत्र लिखा गया था. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को इस बैठक के लिए 3 सप्ताह का समय दिया था. जिसके बाद बैठक हुई. इस पूरी बैठ की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'पंजाब से दिल्ली जाने वाला रास्ता बंद करो, शाम तक बन जाएगी नहर'