गोहानाः हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री और बरोदा उपचुनाव प्रभारी जेपी दलाल ने बरोदा विधानसभा के 3 गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां की जनता के बीच में जाकर अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याएं सुनी और बरोदा विधानसभा की जनता से उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ भागीदारी करने की अपील की.
'BJP रूपी खीर खानी चाहिए'
जेपी दलाल ने कहा कि मैंने लोगों के बीच में जाकर यही कहा है कि भारतीय जनता रूपी खीर एक बार खाओगे तो बार-बार खाते रहोगे. जनता को लुभाते हुए उन्होंने कहा कि बरोदा हलके में बीजेपी को जीताकर आप 4 साल तक विकास के कार्य यहां पर करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार पर भड़के दीपेंद्र हुड्डा
विपक्ष पर जेपी दलाल का वार
विपक्ष को घेरते हुए जेपी दलाल ने कहा कि बरोदा की जनता ने कांग्रेस और इनेलो के नेता चुने, लेकिन आज तक कोई विकास नहीं हुआ है. विपक्षी दल केवल झूठे वादे और दावे कर सकते हैं लेकिन उन्होंने पूरा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि मैंने बरोदा की जनता की आंखों में बीजेपी के साथ चलने की उम्मीद देखी है.
'वोटर को चाहिए विकास'
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मंगलवार को रूखी, भेसवान समेत 3 गांव का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे अपेक्षा से ज्यादा समर्थन दिखाई देता है. बरोदा की जनता समझ चुकी है एक विधायक नहीं बनाने से सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता फर्क सिर्फ बरोदा विधानसभा की जनता को पड़ता है क्योंकि अब यहां का वोटर विकास कराना चाहता है.