सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर एक बार फिर चाचा-भतीजा आमने-सामने आ गए हैं. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अपने चाचा और इनेलो नेता अभय चौटाला पर जमकर हमले किया हैं.
सोमवार को बरोदा विधानसभा में दिग्विजय जैसे ही पहुंचे अपने चाचा पर निशाना साधते हुए कहा कि अभय सिंह चौटाला थोथा चना हो चुके हैं, इनेलो को खत्म करने वाले अभय सिंह चौटाला ही हैं.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय सिंह चौटाला का राजनीति में कोई स्टैंड नहीं आप लोग उसका जिक्र क्यों करते हैं, जिस पार्टी के बरोदा विधानसभा के अंदर 3 हजार वोट आए हो उसकी चर्चा कर कर अपना समय जाया ना करो.
दिग्विजय चौटाला ने अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि अभय चौटाला थोथा चना बाजे घना वाला काम है, इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का तो समाप्त करने का काम इसी व्यक्ति ने किया है. अभय के भय से हरियाणा की जनता परिचित है.
आपको बता दें कि दिग्विजय चौटाला सोमवार को बरोदा पहुंचे थे. उन्होंने गांवों का दौरा कर पार्टी के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान ही उन्होंने अपने चाचा अभय चौटाला पर बयान दिया. जेजेपी और बीजेपी गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. याद रहे कि कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के बाद बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते इस बार बदला होगा विधानसभा के अंदर का नजारा, देखिए कैसे बैठेंगे विधायक