सोनीपत: हरियाणा में पहले शराब घोटाला और अब गुरुग्राम जिले में रजिस्ट्री के अंदर गड़बड़ी मिलने का मामला सामने आया है. इन दो मामलों के उजागर होने के बाद से हरियाणा में विपक्ष हमलावर हो गया है. वहीं अब इन मामलों पर जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है.
बरौदा हलके के दौरे पर रहे जननायक जनता पार्टी के संस्थापक अजय चौटाला ने कहा कि शराब घोटाले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि घोटाले में चाहे किसी नेता का नाम मिले या फिर अधिकारी का सब पर कार्रवाई होगी.
'विपक्ष का काम जांच की मांग करना है'
अजय चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है. अभी रिपोर्ट से चीजें निकलकर सामने आएंगी. पहले कैसे पता लगेगा कि शराब घोटाले में कौन सा अधिकारी और नेता शामिल है.
अजय चौटाला ने कहा कि विपक्ष का काम जांच की मांग करना है, लेकिन जांच तो सरकार को करनी है. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द से जल्द सभी दोषियों पर कार्रवाई होगी.
'किसी को नहीं बख्शा जाएगा'
अभी कुछ ही दिन पहले गुरुग्राम से रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी सामने आई है. जिस पर हरियाणा सरकार ने संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग के 6 अधिकारियों को सस्पेंड किया है. इस पर अजय चौटाला ने कहा कि जो भी दोषी है उस पर सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढे़ं- ना गांव गए ना शहर में काम मिला, कहां से देंगे ये प्रवासी मजदूर अपना किराया ?