सोनीपत: इनेलो की महिला प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सुनैना चौटाला सोनीपत में आयोजित महिला सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची थी. इनेलो कार्यालय में आयोजित सम्मेलन में काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं. चौटाला ने कहा कि वर्तमान गठबंधन की सरकार ज्यादा समय चलने वाली नहीं है.
मैं महिलाओं की आवाज बनूंगी- सुनैना
महिला सम्मेलन के बाद इनेलो की महिला प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. सरकार सभी वर्गों की आवाज दबाने का काम कर रही है. बीजेपी की सरकार में सही को सही और गलत को गलत कहने का मादा ही नहीं है. इस दौरान सुनैना ने कहा कि इनेलो ने महिलाओं को मंच दिया है जिसके साथ महिलाएं जुड़ी हैं और मैं महिलाओं की आवाज बनकर उनके हक की लड़ाई लड़ूंगी.
जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार पर एक बार हमला बोलते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी. बीजेपी को लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया था और यह सरकार जबरदस्ती से बनी हुई सरकार है जो ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी.
ये भी पढ़ें : मौत के खौफ में निर्भया के दोषी, विनय कुमार ने दीवार से पीटा सिर
इनेलो के सच्चे सिपाही पार्टी के साथ हैं- सुनैना
लगातार चौथी बार सत्ता से बाहर रहने के बाद इनेलो अब अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. इनेलो महासचिव सुनैना चौटाला ने दावा किया है कि इनेलो के जो सच्चे सिपाही हैं वे आज भी पार्टी के साथ हैं. इनेलो एक पार्टी नहीं बल्कि चौधरी देवीलाल की एक विचारधारा है और जो उस विचारधारा से ताल्लुक रखते हैं वे आज भी इनेलो के साथ हैं.