सोनीपत: इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और आईएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन चौटाला सोमवार को बरोदा विधानसभा के कई गावों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बरोदा चुनाव में इनेलो को चुनने की अपील की.
अर्जुन चौटाला ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल अपने कार्यकर्ताओं का मान रखने के लिए जानी जाती है. यह कई बार सामने भी आ चुका है. उन्होंने बताया कि कई विधानसभा चुनावों में इनेलो अपने कार्यकर्ताओं को टिकट देकर चुनाव लड़ा चुकी है. इसी चलते इनेलो का कार्यकर्ता आज भी इन लोगों के साथ खड़ा है.
आईएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन चौटाला ने कहा कि बरोदा विधानसभा तो चौधरी देवी लाल का परिवार रहा है. यहां पर 32 साल से लगातार इंडियन नेशनल लोकदल ने जीत दर्ज की है. जब भी मैं बरोदा विधानसभा में आता हूं. तो यहां के बुजुर्ग कहते हैं कि बेटा तुम्हारे पड़दादा, दादा और पिता यहां आया करते थे. तुम भी आए अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि मैं तो बरोदा विधानसभा में राजनीति करने नहीं आया हूं. मेरे बड़े-बुजुर्गों ने जो रिश्ता यहां पर बनाया है. मैं तो उसको आगे बढ़ाने के लिए जनता के बीच में पहुंचा हूं.
आईएसओ राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन चौटाला ने बरोदा विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात पर बोले की जो पार्टी का फैसला होगा वो मान्य होगा. उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल का हर कार्यकर्ता बरोदा विधानसभा उप चुनाव का उम्मीदवार है. जो बड़ौदा विधानसभा का दौरा करने के लिए निकले हैं. वो सभी चुनाव के कैंडिडेट हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के सरकारी दफ्तरों में कोरोना से कैसे जंग लड़ी जा रही है? देखिए रिपोर्ट