सोनीपत: बरोदा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. सत्ताधारी बीजेपी और जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर चुकी है. अब बरोदा उपचुनाव के रण में इनेलो भी पीछे रहना नहीं चाहती. 4 जुलाई को इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला कार्यकर्ताओं ने मुलाकात करेंगे और उप चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. ये जानकारी गोहाना पहुंचे इनलो जिला अध्यक्ष सुरेंद्र छिकारा ने दी.
इनेलो जिला अध्यक्ष सुरेंद्र छिकारा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 4 जुलाई को ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला गोहाना पहुंचेंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की जा रही है. जल्दी ही स्थान की जानकारी दी जाएगी और आने वाले बरोदा विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के प्रमुख नेता व अभय चौटाला बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से आम जनता दुखी है, किसान दुखी है, इन पर भी अभय सिंह चौटाला कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे.
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद बरोदा विधानसभा सीट खाली हो गई है. अगले 3 महीने में यहां पर उपचुनाव होना है. चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने दावं-पेंच लड़ाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- किसानों को राहत: पलवल सर्कल में जारी किए गए 83 ट्यूबवेल कनेक्शन