सोनीपतः मॉनसून की पहली बारिश ने ही सोनीपत में नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है. हालात ये हुए कि कहीं पानी में बाइक फंसी नजर आ आई, तो कही स्कूटी तैर रही थी. बाजार में दुकानों में पानी घुस गया, तो सेक्टर्स में घरों में बाढ़ जैसे हालात हो गए.
ये स्थिति तब पैदा हुई जब सोनीपत में मॉनसून से पहले ही मंत्री और आला अधिकारियों ने बैठक कर बारिश के इंतजामों के लिए सभी को दिशा निर्देश दिए थे. लेकिन दावे सिर्फ दावे ही बनकर रह गए. महज 20 मिनट की बारिश से ही शहर में 4-4 फुट पानी भर गया और सड़कें तालाब में तब्दिल हो गईं.
खुद नगर निगम कार्यालय में बने नागरिक सुविधा केंद्र की छत का कोना टूट गया और पानी अंदर आना शुरू हो गया. मामले में नगर निगम के अधिकारियों से अब रिपोर्ट मांगी गई है और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की जा रही है.
ये भी पढ़ेः- नूंह: न्यू कोट ड्रेन में दशकों से नहीं आया पानी, बरसात पर निर्भर किसान
आपको बता दें कि सोनीपत कोई आम शहर नहीं है, बल्कि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कविता जैन का निर्वाचन क्षेत्र है और बारिश से पहले ये दावा किया गया था कि इस बार शहर में पानी नहीं भरने दिया जाएगा. लेकिन मौसम की पहली ही बारिश में यहां पानी भी भरा और जाम भी लगा.