ETV Bharat / state

सोनीपतः पहली ही बारिश में बहे नगर निगम के दावे, 'पानी-पानी' हुआ शहर

बारिश से हालात ये हुए कि खुद नगर निगम कार्यालय में बने नागरिक सुविधा केंद्र की छत का कोना पानी भरने से टूट गया और पानी अंदर आना शुरू हो गया.

author img

By

Published : Jul 15, 2019, 7:37 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 8:33 PM IST

पहली ही बारिश में ही बहे नगर निगम के दावें, 'पानी-पानी' हुआ शहर

सोनीपतः मॉनसून की पहली बारिश ने ही सोनीपत में नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है. हालात ये हुए कि कहीं पानी में बाइक फंसी नजर आ आई, तो कही स्कूटी तैर रही थी. बाजार में दुकानों में पानी घुस गया, तो सेक्टर्स में घरों में बाढ़ जैसे हालात हो गए.

ये स्थिति तब पैदा हुई जब सोनीपत में मॉनसून से पहले ही मंत्री और आला अधिकारियों ने बैठक कर बारिश के इंतजामों के लिए सभी को दिशा निर्देश दिए थे. लेकिन दावे सिर्फ दावे ही बनकर रह गए. महज 20 मिनट की बारिश से ही शहर में 4-4 फुट पानी भर गया और सड़कें तालाब में तब्दिल हो गईं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

खुद नगर निगम कार्यालय में बने नागरिक सुविधा केंद्र की छत का कोना टूट गया और पानी अंदर आना शुरू हो गया. मामले में नगर निगम के अधिकारियों से अब रिपोर्ट मांगी गई है और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की जा रही है.

ये भी पढ़ेः- नूंह: न्यू कोट ड्रेन में दशकों से नहीं आया पानी, बरसात पर निर्भर किसान

आपको बता दें कि सोनीपत कोई आम शहर नहीं है, बल्कि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कविता जैन का निर्वाचन क्षेत्र है और बारिश से पहले ये दावा किया गया था कि इस बार शहर में पानी नहीं भरने दिया जाएगा. लेकिन मौसम की पहली ही बारिश में यहां पानी भी भरा और जाम भी लगा.

सोनीपतः मॉनसून की पहली बारिश ने ही सोनीपत में नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है. हालात ये हुए कि कहीं पानी में बाइक फंसी नजर आ आई, तो कही स्कूटी तैर रही थी. बाजार में दुकानों में पानी घुस गया, तो सेक्टर्स में घरों में बाढ़ जैसे हालात हो गए.

ये स्थिति तब पैदा हुई जब सोनीपत में मॉनसून से पहले ही मंत्री और आला अधिकारियों ने बैठक कर बारिश के इंतजामों के लिए सभी को दिशा निर्देश दिए थे. लेकिन दावे सिर्फ दावे ही बनकर रह गए. महज 20 मिनट की बारिश से ही शहर में 4-4 फुट पानी भर गया और सड़कें तालाब में तब्दिल हो गईं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

खुद नगर निगम कार्यालय में बने नागरिक सुविधा केंद्र की छत का कोना टूट गया और पानी अंदर आना शुरू हो गया. मामले में नगर निगम के अधिकारियों से अब रिपोर्ट मांगी गई है और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की जा रही है.

ये भी पढ़ेः- नूंह: न्यू कोट ड्रेन में दशकों से नहीं आया पानी, बरसात पर निर्भर किसान

आपको बता दें कि सोनीपत कोई आम शहर नहीं है, बल्कि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कविता जैन का निर्वाचन क्षेत्र है और बारिश से पहले ये दावा किया गया था कि इस बार शहर में पानी नहीं भरने दिया जाएगा. लेकिन मौसम की पहली ही बारिश में यहां पानी भी भरा और जाम भी लगा.

Intro:मॉनसून की पहली ही बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल शहर में हुआ पानी पानी। कहीं फंसी बाइक तो कहीं स्कूटी आई तैरती नजर। पहली ही बारिश ने नगर निगम की भी पोल खोल कर रख दी है। खुद नगर निगम कार्यालय की छत का कोना पानी भरने से टूट गया। इस दौरान निगम कमिश्नर ने कहा कि अधिकारियों से इस बाबत रिपोर्ट मांगी गई है और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।


Body:सोनीपत में मानसून से पहले ही मंत्री और आला अधिकारियों ने बैठक कर बारिश के इंतजामों के लिए सभी को दिशा निर्देश दिए थे। लेकिन दावे सिर्फ दावे ही बनकर रह गए। सोनीपत में महज 20 मिनट की बारिश ने सभी दावों की पोल खोलकर रख दी। शहर में पहले की तरह ही 4-4 फुट पानी भर गया और शहर में कहीं भी आने-जाने का रास्ता नहीं रहा। सबसे बड़ी लापरवाही का आलम तो नगर निगम में ही देखने को मिला जहां पर नागरिक सुविधा केंद्र में एक कोने से छूट गई और पानी अंदर आना शुरू हो गया। बनाए गए कार्यों में पानी भर गया, पूरे मामले में नगर निगम के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
बाईट - मुनीष नागपाल, कमिश्नर, नगर निगम
वीओ -
यह तस्वीरें है शहर एवं निकाय मंत्री कविता जैन के निर्वाचन क्षेत्र सोनीपत की है। जहां पर सिर्फ तारीख और साल बदलता है, लेकिन हालात नहीं बदलते हर बार की तरह मानसून की पहली बारिश ने ही प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी। शहर के प्रमुख चौक गीता भवन चौक, सुभाष चौक, ककरोई चौक और यहां तक कि नगर निगम कार्यालय में भी 4-4 फुट तक पानी भर गया। दावे किए जा रहे थे कि इस बार पानी नहीं भरने दिया जाएगा, लेकिन पानी भी भरा और जाम भी लगा। सबसे बड़ी लापरवाही का आलम तो नगर निगम के कार्यालय में ही देखने को मिला जहां पर भी पानी निकासी नहीं हो पाई। बरसात होने के बाद नगर निगम कमिश्नर मुनीश नागपाल ने कहा कि बरसात के लिए जहां पर भी पानी भरा है, वहां पर अधिकारी मौके पर है और सभी जगह की रिपोर्ट ली जा रही है। जल्दी ही पानी को निकाल दिया जाएगा।
बाईट - मुनीष नागपाल, कमिश्नर, नगर निगम
walkthrough om spot...


Conclusion:बहरहाल अब देखना होगा कि लापरवाह अधिकारियों पर निगम कमिश्नर और मंत्री क्या कार्रवाई करते हैं, क्योंकि पहली ही बारिश ने सोनीपत जिला प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा है। क्योंकि प्रमुख बाजारों की दुकानों में पानी भर गया और कई सेक्टरों में भी पानी घरों के अंदर लोगों की परेशानी का सबब बन गया।
Last Updated : Jul 15, 2019, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.