सोनीपत: अपराध पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम की छापेमारी (CM flying team raid) जारी है. शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोनीपत के जगदीशपुर गांव से अवैध शराब से भरा कंटेनर कब्जे (illicit liquor seized in sonipat) में लिया. कंटेनर में चंडीगढ़ से शराब लाई गई थी और उसे हरियाणा में बेचना था, हालांकि अब मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व आबकारी विभाग के कर्मचारी पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं.
सीएम फ्लाइंग की टीम ने जगदीशपुर गांव (sonipat jagdishpur village) के पास से देसी शराब से भरा कंटेनर पकड़ा. जिसे अब जांच के लिए राई थाना लाया गया. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम को देखते हुए कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब चंडीगढ़ से लाकर हरियाणा में बेची जानी थी. सीएम फ्लाइंग टीम में शामिल डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि हमारी टीम ने अवैध शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया. मौके से कंटेनर चालक फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- अवैध हथियार रखने वालों पर गुरुग्राम पुलिस का शिकंजा, 666 हथियार किये बरामद
इस ट्रक में कितनी शराब है. उसकी गिनती की जा रही है. शराब कारोबारी का भी पता लगाया जा रहा है. एक तरफ उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आबकारी विभाग में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं. दूसरी तरफ आबकारी विभाग को अवैध शराब कारोबारी लागातार चूना लगा रहे हैं. हरियाणा के अलग-अलग जिलों में अवैध शराब कारोबारी आबकारी विभाग को राजस्व का नुकसान कर रहे हैं और धड़ल्ले से अवैध शराब बेच रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री उड़नदस्ता लगातार इस तरह की अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा भी कसता है. उसके बावजूद भी अवैध शराब कारोबारी अपने कारोबार को बंद नहीं कर रहे हैं.