सोनीपत: गोहाना सेक्टर-7 कम्युनिटी सेंटर के पास खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था. सेक्टर-7 वेलफेयर एसोसिएशन शिकायत पर एसडीम आशीष वशिष्ठ ने अवैध कब्जे को हटवा दिया.जिस पर कुछ लोगों ने कार्रवाई पर आपत्ति जताई. इसके निपटने के लिए थाना शहर पुलिस टीम मौके पर बुलाई गई. साथ ही नगर परिषद अधिकारियों फिर दोबारा खाली पड़ी जमीन पर कब्जा नहीं करने के लिए निर्देश दिए हैं.
सेक्टर 7 में खाली पड़ी जमीन पर लोगों ने गोबर के उपले रखने के साथ-साथ सम्मान भी रखा हुआ था. कुछ लोगों ने सेक्टर की जमीन का अपना-अपना हिस्सा भी बांटा हुआ था. जिस में लंबे समय से यहां पर कूड़ा गोबर डालते आ रहे थे. जिस के शिकायत के बाद वेलफेयर एसोसिएशन कई बार नगर परिषद और एसडीम कार्यालय में शिकातय दे चुके थे. जिसके बाद एसडीम ने कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त करवाया.
दोबारा कब्जा करने पर होगी कार्रवाई
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि सेक्टर- 7 में कई लोगों ने अवैध तरीके से सेक्टर की जमीन पर कब्जा किए हुए थे. और वहां पर गोबर और कूड़ा डालकर अपना कब्जा किए हुए थे. जिसकी कई बार इसकी शिकायत भी मिल चुकी थी. जिसेक बाद मैंने मौके पर पहुंचकर सेक्टर-7 खाली पड़ी जमीन पर हुए कब्जे को लोगों से मुक्त कराया और लोगों को सख्त हिदायत दी है की दोबारा से खाली पड़ी जमीन पर कब्जा किया तो धारा 157 के तहत कानून कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कैथल में मांग दिवस के मौके पर सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन