सोनीपत: कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर खरखौदा पुलिस द्वारा शहर एवं थाना क्षेत्र के इलाके में पुलिस नाके लगाए गए हैं. जिनकी जांच करने खरखौदा पहुंचे आईजी रोहतक रेंज सन्दीप खिरवार एवं पुलिस कप्तान सोनीपत जशनदीप सिंह रन्धावा ने पुलिस प्रशासन एवं उपमण्डल अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है.
बता दें कि कोरोना के बचाव के लिए लॉक डाउन का दूसरा चरण चल रहा है जिसके पालन के लिए पुलिस सख्त हो गई है. खरखौदा अनाज मण्डी में पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शहर में आने जाने वाले लोगों की रजिस्टर में एंट्री करने की बात कहते हुए नागरिक सुरक्षा को सर्वोपरि बताया.
ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki को मानेसर प्लांट में काम शुरू करने की मिली मंजूरी
वहीं आईजी खिरवार ने अनाज मण्डी में उपस्थित मार्केट कमेटी की सचिव ज्योति मोर से मण्डी में आने वाले किसानों के लिए सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराने की बात कही.
खरखौदा की अनाजमंडी में गेहूं खरीद पर बात करते हुए मार्केट कमेटी की सचिव ज्योति मोर ने बताया कि मण्डी में आने वाले किसानों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. खरखौदा शहर के आसपास किसानों की सुविधा के लिए 6 सब सेंटर बनाए गए हैं जिनमें से सिसाना, रिढाऊ व फरमाणा सब सेंटर में मैपिंग शुरू हो चुकी है जिनमें जल्द गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी.
वहीं जहां मण्डी आढ़ती गेहूं नहीं खरीदेंगे तो वहांं सरकारी एजेंसियां गेहूं खरीद को अंजाम देंगी. ज्योति मोर ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल साइट को दोबारा शुरू किया गया है जिससे प्रदेश के किसानों को कोई समस्या न हो और सभी किसानों का पूरा गेहूं खरीदा जायेगा.
ये भी पढ़ें- 23 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ हरियाणा की 10 बड़ी खबरें